तीसरा आरोपी प्रह्लाद कुशवाहा भी दबोचा गया
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नागौद थानांतर्गत उरदान गांव में मंगलवार को व्यवसाई संतोष पांडेय के साथ गांव के दबंग शशांक सिंह बघेल एवं उसके साथी विनय सिंह द्वारा मारपीट किये जाने थूक चटवाने तथा सिर पर जूते रखवा कर माफ़ी मंगवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दोनों आरोपियों को सतना पुलिस की टीम बुधवार की सुबह सीधी से सतना लेकर दबंगों के गाँव पहुंची और आरोपियों का जुलूस निकाला। इस बीच देर शाम तीसरा आरोपी प्रह्लाद कुशवाहा उंचेहरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कल तक अपनी दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपनी करतूत दिखाने वाले शशांक सिंह को जब पुलिस उसके गांव लेकर पहुंची तो वह अपने गांव में लोगों से मुँह छिपाता नज़र आया।उल्लेखनीय है कि तालिबानी प्रवत्ति के इन दोनों आरोपियों को वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की त्वरित कार्रवाई से सीधी पुलिस ने धर दबोचा था। जिन्हे लेकर सतना पुलिस आज सतना पहुंची थी। पुलिस ने सोनोरा स्थित आरोपियों के घर की तलाशी भी ली। इस दौरान एसडीओपी नागौद रविशंकर पांडे,टीआई कोलगवां देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान,टीआई नागौद राजेन्द्र मिश्रा व पुलिस टीम साथ में थी।
सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
इस वारदात के बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर भड़क उठा तथा इस शर्मनाक प्लेटफार्म पर दबंगो की क्रूरता को लेकर जनमानस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। फेसबुक, व्हाट्सप तथा ट्विटर पर लोगों ने इस शर्मनाक कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।
शर्मनाक घटना को लेकर सर्व समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
इस शर्मनाक घटना को लेकर बुधवार को सर्व समाज के बड़ी संख्या में एकत्रित हुए आक्रोशित लोगो ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौपा। इस दौरान सर्व समाज के पदाधिकारियों ने आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन की भी तारीफ की है।
लोगों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सर्व समाज के लोगों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
फ़िल्मी स्टाइल में की पिटाई फिर थूक चटवाया और जूते सिर पर रखवाए
सतना जिले के नागौद कस्बे में सपाक्स के कथित नेता की गुंडागर्दी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। पैसे के लेन-देन के विवाद के चलते पहले गुंडे ने फरियादी का अपहरण किया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान तमाशबीन लोग वीडियो बनाने में जुटे रहे, किसी ने पीड़ित को मारपीट से बचाने की कोशिश नहीं की। पुलिस कप्तान ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए इस संवेेदनशील घटना पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद आरोपी शशांक बघेल एवं 3 साथियों के खिलाफ थाना नागोद ,में धारा 365 ,386,341,294,323,500,506 ,34 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 10000-10000 नगद इनाम घोषित किया गया था । संतोष पांडेय के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर शशांक सिंह और सुजीत सिंह सहित चार लोगों ने पहले उसका अपहरण किया इसके बाद कस्बे से दूर ले जाकर डंडों से पिटाई की। इतना ही नहीं युवक रहम की भीख मांगता रहा और पैसा देने की बात करता रहा. लेकिन आरोपियों ने डंडे से मारा और फिल्मी स्टाइल में थूक कर चाटने और पैर छूने को मजबूर किया। शिकायत करने पर गोली मारने तक कि धमकी भी दी। करतूतों को अंजाम देने के बाद दंबगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । शशांक सिंह 2018 में सपाक्स पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है।
पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए आया था अस्पताल
दरअसल नागौद कस्बे में रैकवार निवासी संतोष पांडेय पत्नी का उपचार करवाने के लिए बीते 15 अगस्त को बस स्टैंड के पास आया था. पत्नी को अस्पताल छोड़कर वह दुकान का सामान लेकर गांव के लिए रवाना हुआ। इसी बीच रास्ते मे शशांक सिंह ने संतोष को रोका और अगवा कर लिया। नागौद कस्बे से एक किलोमीटर दूर बल्लाधार पुल के पास ले जाकर शशांक सिंह और सुजीत सिंह ने संतोष के साथ मारपीट की और अमानवीय व्यवहार भी किया। वहीं आरोपियों के साथी घटना का वीडियो बनाते रहे।