Friday , May 3 2024
Breaking News

Afghanistan: अफगानिस्‍तान से पलायन शुरू, एअर इंडिया की दो उड़ानों से अब तक 220 यात्री पहुंचे भारत

Exodus starts from afghanistan: digi desk/BHN/ तालिबान का अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा होते ही मानो पूरे विश्‍व में हड़कंप मच गया है। अलग-अलग देशों की सरकारें अब अफगान में रह रहे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुट गईं हैं। भारत के भी कई लोग वहां फंसे हुए हैं। आज करीब ढाई सौ लोगों को भारत लाया जा चुका है।

रविवार को काबुल से पहला विमान दिन में करीब दो बजे पहुंचा। दोपहर करीब दो बजे काम एयर के विमान से करीब 100 यात्री दिल्ली पहुंचे। इसके बाद एयर इंडिया के विमान से शाम सात बजे करीब 120 यात्री पहुंचे। 220 यात्री जब आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरे तो एक तरफ उनके चेहरे पर एक ओर जहां अफगानिस्तान से सुरक्षित निकल जाने का सुकून नजर आ रहा था तो दूसरी ओर तेजी से बदल रहे घटनाक्रम का तनाव भी दिख रहा था।

अपनों को खोने का डर

अफगान नागरिक अपने घर वापस आने के घटनाक्रम से चिंतित हैं। दिल्‍ली के जंगपुरा में हिदायतुल्ला कहते हैं, “नेता भाग रहे हैं और नागरिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मैंने अपने दोस्तों से बात की है जिन्होंने मुझे बताया कि तालिबान ने काबुल में प्रवेश किया है। हाल ही में इस युद्ध के कारण मैंने अपने चचेरे भाई को खो दिया है।” इसी तरह, अब्दुल काजीर कहते हैं, “मेरे रिश्तेदार हेरात, अफगानिस्तान में रहते हैं। वहां सब कुछ बंद है। कोई शांति नहीं है। महिलाओं और लड़कियों को बिना चादर पहने बाहर जाने की इजाजत नहीं है। हम आजादी चाहते हैं।”

दिल्‍ली में रहते हैं कई अफगानी शरणार्थी

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर व द्वारका मोड़ इलाके में बड़ी संख्या में अफगानी शरणार्थी रहते हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिनके रिश्तेदार अभी भी अफगानिस्तान में ही रहते हैं। वहां रहने वाले लोगों के लिए इनके मन में काफी चिंता है। रविवार को न्यू महावीर नगर स्थित गुरुद्वारा में इनकी बैठक हुई। इस दौरान चर्चा की गई कि वहां फंसे रिश्तेदारों को कैसे जल्द से जल्द दिल्ली लाया जाए।

लोगों का पलायन शुरू

अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात के बीच वहां से लोगों का पलायन शुरू हो चुका है। लोग किसी तरह अफगानिस्तान को जल्द से जल्द छोड़ना चाह रहे हैं। जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से दो अलग अलग विमानों में सवार होकर पहुंचे तो उनकी जान में जान आई।

 

About rishi pandit

Check Also

लोकसभा चुनाव में मोदी को रोकना जरूरी… लोकसभा चुनाव में कूदे पाकिस्‍तानी नेता फवाद चौधरी

इस्लामाबाद भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। दो चरणों का चुनाव हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *