Monday , May 20 2024
Breaking News

Aadhaar Card गुम हो जाने पर नहीं होगी परेशानी, आसानी से मिलेगा नया कार्ड

Get new aadhaar card in case of lose know how to apply: digi desk/BHN/आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सभी सरकारी और गैर सरकारी कामों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड नहीं होने पर कई सरकारी योजनाओं का लाभ और वित्तीय लेनदेन रुक जाता है। अगर किसी का आधार खो जाएं, तो बड़ी परेशानी होती है। लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा। आधार कार्ड गुम होने पर आसानी से नया कार्ड हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। या फिर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को फोन और मेल कर आधार नंबर प्राप्त किया जा सकता है।

आधार मोबाइल से लिंक होने पर

आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होने पर वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। यहां My Aadhaar के सेक्शन पर क्लिक करना होगा। फिर रिट्रिव लॉस्ट और फोरगोटन यूआइडी पर जाना है। इसके बाद पंजीकरण क्रमांक या आधार नंबर का ऑप्शन सिलेक्टर करें। अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। अब मोबाइल पर आए ओटीपी को सबमिट करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर आधार नंबर का एसएमएस आ जाएगा।

आधार मोबाइल से लिंक नहीं होने पर

आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने पर UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करना होगा। वहीं help@uidai.gov.in पर मेल कर आधार नंबर और पंजीकरण क्रमांक पता लगाया जा सकता है।

मास्क्ड आधार कार्ड बड़ा उपयोगी

मास्क्ड आधार एक विकल्प है जो लोगों को डाउनलोड किए गए ई-आधार में कार्ड को मास्क करने की सुविधा देता है। मास्क्ड आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने पर पहले के 8 अंक दिखाई नहीं देंगे। केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखाई देंगे।

आधार कार्ड में अपडेट करें पता

आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। यहां होमपेज पर एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। अब एक नई टैब ओपन होगी। इसमें अपडेट एड्रेस का विकल्प चुनें। अब अपना आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग इन करें। आपको मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को डालकर आप पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। यहां रेंट एग्रीमेंट के पीडीएफ को आधार की वेबसाइट पर अपलोड कर दें। आप घर बैठे आधार कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और भाषा बदल सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली

देहरादून देहरादून के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *