सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विश्व हेपेटाइटिस दिवस प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है। वर्ष 2021 में हेपेटाइटिस दिवस की थीम ’’हेपेटाइटिस कांट वेट’’ यानी कि हेपेटाइटिस अब इंतजार नहीं कर सकता है। केंद्रीय जेल जिला सतना में बुधवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में 225 कैदियों की स्क्रीनिंग की गई।
कैदियों के हेपेटाइटिस बी एवं सी के टेस्ट किए गए। इस कार्यक्रम में जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, इपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप गौतम, हेपेटाइटिस नोडल अधिकारी डॉ अभिनव चौरसिया, मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रशांत अग्रवाल, डॉ हर्षवर्धन सिंह, लैब टेक्नीशियन संजय पांडे एवं दीपक चौधरी उपस्थित थे।
हेपेटाइटिस क्या है – हेपेटाइटिस लीवर में सूजन को दर्शाता है। यह आमतौर पर वायरल संक्रमण के कारण होता है। लेकिन हेपेटाइटिस के अन्य संभावित कारण भी हैं। इनमें ऑटोइम्यून हेपिटाइटिस के अलावा वह हेपेटाइटिस शामिल हैं जो दवाओं विषाक्त पदार्थों और शराब के सेकेंडरी रिजल्ट के रूप में सामने आते हैं। ऑटोइम्यून हेपिटाइटिस एक ऐसी बीमारी है तब होती है जब आपका शरीर आपके लीवर के ऊतकों के खिलाफ एंटीबॉडी बनाता है। हेपेटाइटिस आमतौर पर पांच प्रकार के होते हैं। जिनमें हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस डी और हेपेटाइटिस ई शामिल है। हेपेटाइटिस लीवर में सूजन लीवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
4 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा, आपत्ति
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास अरूणेश तिवारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना सतना शहरी क्रमांक 2 अंतर्गत वार्ड क्रमांक-44 में टिकुरिया टोला (केन्द्र क्रं. 139-44/03) एवं वार्ड क्रमांक-36 में नजीराबाद (केन्द्र क्रमांक 89-36/06) की आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची 28 जुलाई 2021 को जारी कर दी गई है।
उन्होने बताया कि जारी अनन्तिम सूची में यदि किसी को कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना है, तो 4 अगस्त 2021 तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सतना-2 शहरी में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।