Saturday , July 12 2025
Breaking News
NDIbrn˜t fUtu Ftx vh ciXtfUh l=e vth fUhtlu fUe ;ôJeh ýRo Jtgh˜>

चार युवकों ने खाट पर गर्भवती को लिटाकर पार कराई उफनती नदी

Four youths crossed the river  with pregnent woman: digi desk/BHN/ छिंदवाड़ा/दमुआ। टापू बन चुके छीतनढ़ाना टापू से एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए चार ग्रामीणों को उसे खाट पर बिठाकर भड़ंगा नदी पार कराना पड़ी। हालांकि नवजात की जान को नहीं बचाया जा सका। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अफसर भी जानकारी जुटाने में लग गए हैं।

ग्राम टेकाढ़ाना का टोला छीतनढ़ाना टापू बन गया

जानकारी के अनुसार दमुआ के ग्राम टेकाढ़ाना का टोला छीतनढ़ाना टापू बन गया। गांव से लगकर बहने वाली भड़ंगा नदी उफान पर थी, जिसके कारण 70-80 घरों की बस्ती चारों ओर से कट गई। इसी गांव के अमरलाल कायदा की बेटी पिंकी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन नदी उफान पर थी।

नदी उफान पर होने के कारण वाहन सेवा भी घर तक नहीं

परिजनों ने जननी एक्सप्रेस को सूचना दी, लेकिन नदी उफान पर होने के कारण वाहन सेवा भी घर तक नहीं मिल पाई, जबकि वाहन की नदी के दूसरी तरफ व्यवस्था हो चुकी थी। बस्ती के चार युवकों ने महिला को खटिया पर लिटाकर उसे उफनती नदी में कंधों पर ले गए तथा नदी का पार कराया गया।

दमुआ अस्पताल रेफर किया गया

महिला को रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां से उसे दमुआ अस्पताल रेफर किया गया। प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो चुकी थी। महिला खतरे से बाहर है।

About rishi pandit

Check Also

दमोह में दर्दनाक हादसा: नदी किनारे बैठी महिला को मगरमच्छ ने बनाया शिकार

दमोह मध्यप्रदेश के दमोह जिले में शुक्रवार की सुबह एक मगरमच्छ ने नदी के किनारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *