Farmers protest: digi desk/BHN/ तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के मानसून सत्र में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच सहमति बन गई है। बीते तीन दिनों से इस मामले को लेकर किसान नेताओं और पुलिस के अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर जारी था। सोमवार को हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला था। उसके बाद मंगलवार को फिर मीटिंग हुई। अब आज (बुधवार) हुई बैठक में तय हुआ कि 200 किसान बस से जंतर-मंतर जाएंगे। वहां पर कृषक सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक अपनी किसान पार्लियामेंट लगाएंगे और उसके बाद वापस जाएंगे।