Monday , November 25 2024
Breaking News

Accdient: पुलिया निर्माण के दौरान गिरा सरिये का जाल, एक की मौत

During constriction Net of barbs fall: digi desk/BHN/ रतलाम/ भूतेड़ा टूलेन मार्ग पर एक पुलिया निर्माण के दौरान सरियों का जाल वहां काम कर रहे श्रमिकों पर जा गिरा। इससे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। दोनों मजदूर बाजना क्षेत्र के निवासी हैं। जावरा से करीब आठ किमी दूर बरबोदना-भूतेड़ा टूलेन पर ग्राम उपलाई में गायत्री मंदिर के पास बन पुलिया का निर्माण चल रहा है। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे पुलिया की नींव के लिए श्रमिक सरियों का जाल खड़ा कर रहे थे। इस दौरान सरियों का जाल नीचे जा गिरा। वहां काम कर रहे श्रमिक 30 वर्षीय नारायण पुत्र प्रभु निवासी केलकच्छ, बाजना व उसका चचेरा भाई गणेश पुत्र धीता सरियों के नीचे दबने से घायल हो गए।

आसपास के खेतों में काम करे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर श्रमिकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में नारायण पुत्र प्रभु की मौत हो गई। एंबुलेंस के देर से पहुंचने से ग्रामीण नाराज नजर आए। घायल गणेश का जावरा सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिया का निर्माण धीमी गति से चलने से ग्रामीण परेशान हैं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली। जाल गिरने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *