Friday , November 29 2024
Breaking News

Asteroid Alert: धरती की तरफ आ रहा ताजमहल से 3 गुना बड़ा एस्टेरॉइड, जानिए किस दिन है खतरा

Asteroid Alert: digi desk/BHN/ अंतरिक्ष में भटक रहे क्षुद्रग्रह यानी एस्टोरॉइड समय-समय पर धरती के लिए खतरा पैदा करते हैं। ताजा खबर यह है कि अमेरिका अंतरिक्षण एजेंसी नासा ने ऐसी ही एक विशालकाय Asteroid (एस्टेरॉइड) का पता लगा है। यह Asteroid ताजमहल से तीन गुना बड़ा है, जो 25 जुलाई को धरती के करीब के गुजरेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी की स्थिति में Asteroid से धरती को कोई खतरा नहीं है, फिर भी नजर रखी जा रही है। नासा वैज्ञानिकों ने Asteroid को 2008 GO20 नाम दिया है। इसका आकार 220 मीटर है। यह 25 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात में 3 बजे धरती से गुजरेगा। तब धरती से इनकी दूरी 47 लाख किलोमीटर होगी।

खतरनाक है यह एस्टेरॉइड

Asteroid 2008 GO20 की धरती से दूरी धरती और चंद्रमा की दूरी से 12 गुना अधिक होने के बावजूद अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने इसको पृथ्वी के निकट की वस्तु माना है। पृथ्वी से 194 मिलियन किलोमीटर की दूरी के भीतर किसी भी क्षुद्रग्रह या अन्य छोटे सौर मंडल के पिंड को पृथ्वी के निकट की वस्तु माना जाता है। हालांकि Asteroid के सुरक्षित रूप से पृथ्वी की कक्षा से गुजरने की उम्मीद है, फिर भी नासा ने इसे संभावित खतरनाक वस्तु के रूप में चिह्नित किया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, चिंता का कारण है इसका 150 मीटर से अधिक व्यास और 7.5 मिलियन किलोमीटर से कम की दूरी। अंतरिक्ष वैज्ञानिक ऐसी खतरनाक वस्तुओं को बारीकी से देखते हैं क्योंकि वे ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण से प्रभावित हो सकते हैं और अपनी कक्षा बदल सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो ये खतरनाक हो सकता है। यदि कोई क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराता है, तो भारी तबाही का कारण बन सकता है। अच्छी बात यह है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक ग्रह रक्षा प्रणाली विकसित की है जो खतरनाक क्षुद्रग्रहों की दिशा मोड़ने में सक्षम है।

About rishi pandit

Check Also

कनाडा ने शरणार्थी नीति में सख्त बदलाव की तैयारी शुरू की, पंजाब के गैंगस्टर-आतंकी होंगे निशाने पर

कनाडा कनाडा ने शरणार्थी नीति में सख्त बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। आव्रजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *