सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी 14 जुलाई को आयोजित कलेक्टर कान्फ्रेंस में जिलेवार समीक्षा करेंगे। बैठक प्रातः 11 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार रीवा में आरंभ होगी। बैठक में प्रातः 11 से 11.15 बजे तक कानून और व्यवस्था तथा सांप्रदायिकता से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में प्रातः 11.15 बजे से 12.15 बजे तक अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरणों की संभागीय समीक्षा की जायेगी। बैठक में दोपहर 12.15 बजे से 1.30 बजे तक राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में भोजन अवकाश के बाद दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक विभिन्न विभागों से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण की समीक्षा की जायेगी। इस संबंध में हितग्राहियों को जानकारी देने के लिये प्रचार-प्रसार कार्य की भी समीक्षा की जायेगी। बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, पेंशन प्रकरणों, मुख्यमंत्री बाल सेवा कार्यक्रम, लाडली लक्ष्मी योजना, पोषण आहार वितरण तथा वार्षिक कार्ययोजना एवं भू-अर्जन के प्रकरणों की भी समीक्षा की जायेगी।