Saturday , June 29 2024
Breaking News

Union Minister Wife Killing Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या का आरोपी टीकमगढ़ से गिरफ्तार, 33 लाख के जेवरात बरामद

Former Union Minister Wife Killing Case:digi desk/BHN/ टीकमगढ़/ पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की हत्या करने वाले आरोपित को जतारा पुलिस ने 33 लाख के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। जतारा एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि फरियादिया लेडी सर्वेंट मिथला देवी जो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम के साथ रहती थी। रात्रि करीबन साढ़े आठ बजे जब किट्टी कुमार मंगलम ने लेडी सर्वेंट से राजू धोबी से कपड़े लेने को कहा। तभी राजू धोनी के साथ अन्य 2 लड़के भी कमरे के अंदर आ गए और तीनों ने मिलकर लेडी सर्वेंट के साथ मारपीट की व किट्टी कुमार मंगलम उम्र 70 साल वसंत बिहार कालोनी दिल्ली की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित सोने चांदी के आभूषण व नगदी रूपये लेकर भाग गये। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बसंत बिहार जिला साउथ वेस्ट दिल्ली में अपराध कायम किया गया।

विवेचना दौरान दो आरोपी जिनके नाम राजू व राकेश दोनों निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया था। तीसरा आरोपी सूरज कुमार तनय पुत्र राजेश कुमार उम्र 36 साल निवासी के ब्लाक ताराचंद कालोनी महिपालपुर दिल्ली जतारा के तहत ग्राम बल्देवपुरा में आकर ससुराल में छिप गया था। इस बात की सूचना जब जतारा पुलिस को मिली तब पुलिस ने बल्देवपुरा में दबिश देकर आरोपित को दबोच लिया। आरोपित सूरज के पास से पुलिस ने दिल्ली से लूटा हुआ सोने चांदी का सामान कीमत करीब 33 लाख रुपए, मोबाइल प अन्य सामान बरामद हुए। साथ ही आरोपित से 9020 नगद रुपए भी बरामद हुए हैं।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर प्रयास शुरू

इंदौर इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर प्रयास शुरू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *