Saturday , June 1 2024
Breaking News

केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक, पुराने पाेस्ट अपलाेड किए

Jyotiraditya Scindia FB Account Hacked: digi desk/BHN/ग्वालियर/ बुधवार काे ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली और रात में किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया। हैकर ने फेसबुक पर कुछ पुराने पाेस्ट के साथ वीडियाे भी अपलाेड कर दिए। अधिकांश वीडियाे एवं फाेटाे उनके कांग्रेस में रहते समय दिए गए बयानाें से संबंधित थे। हालांकि दावा किया गया है कि हैकिंग काे राेक दिया गया और डेटा रिकवर कर लिया गया है। राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार काे केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद रात 12.23 बजे करीब अचानक उनके फेसबुक अकाउंट से कई सारे पाेस्ट हुए। जिसमें उनके कांग्रेस में रहते हुए दिए गए बयान और वीडियाे शामिल थे। इन फाेटाे एवं वीडियाे के पाेस्ट हाेते ही हडकंप मच गया। तुरंत साइबर टीम काे एक्टिव किया गया। इसके चलते रात 12. 27 बजे सभी पुराने पाेस्ट काे हटा दिया गया। सिंधिया समर्थक कृष्णा घाड़गे ने बताया कि फेसबुक हैकिंग काे राेक दिया गया व सभी डेटा रिकवर भी कर लिया गया है।

चार मिनट में हटाईं पाेस्ट

 केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया का अकाउंट हैक करने वाला अधिक देर तक इसका गलत उपयाेग नहीं कर सका, क्याेंकि अकाउंट हैक हाेने का पता चलते ही सायबर टीम एक्टिव हाे गई थी। इसी वजह से महज चार मिनट में ही सभी पाेस्ट काे हटा दिया गया था। हालांकि इस दाैरान भी कई लाेग उन पाेस्ट काे देख चुके थे और कमेंट्स भी कर रहे थे।

मीडिया अकाउंट हैकिंग बनी परेशानी

इंटरनेट मीडिया के उपयाेगकर्ताओं के लिए अकाउंट हैकिंग एक बड़ी परेशानी बन चुकी है। आनलाइन ठगी का गैंग चलाने वाले लाेग इसके जरिए लाेगाें काे ठगी का शिकार भी बना रहे हैं। कई मामलाें में देखने में आया है कि लाेगाें के अकाउंट काे हैक करके उनके फ्रेंड्स काे मैसेज भेजकर पैसाें की मांग की गई है। इस प्रकार के कई मामले सायबर सेल के पास भी पहुंचे हैं। हालांकि इस पर अब तक पूरी तरह अंकुश नहीं लग सका है।

About rishi pandit

Check Also

केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून और प्रबल हुआ, कई इलाकों में भारी बारिश

तिरुवनंतपुरम केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के जल्द दस्तक देने के दो दिन बाद राज्य के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *