Friday , November 15 2024
Breaking News

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Bolero Neo SUV का टीजर किया जारी, जानिए फीचर्स सहित पूरी अपडेट्स

Bolero Neo SUV: digi desk/BHN/ देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्र एंड महिंद्रा जल्द ही Bolero Neo SUV को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी तैयारी कर ली है। जल्द ही ये बाजार में उपलब्ध होगी। वाहन निर्माता कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर गाड़ी का टीजर शेयर किया है। नई बोलेरा निओ एसयूवी टीयूवी300 का फेसलिफ्टेड वर्जन है। इसमें बीएस6 कम्पलायंट इंजन होगा। पिछली TUV300 की तुलना में Bolero Neo SUV में कई नए फीचर्स होंगे।

Bolero Neo SUV के फीचर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा पोस्ट किए गए टीजर के मुताबिक एसयूवी में रीडिजाइंड डेहलैम्प्स और सिक्स स्लैट क्रोम गिल के साथ क्रोम फिनिश्ड रिफ्रेश्ड फ्रंट फेस होगा। हेडलैम्प्स में हॉरिजेंटली पोजिशन डीआरल मिलेगा। जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। साथ इसमें फ्रेश फॉग लैम्प, एयर इंटेक और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर दिया है। एसयूवी में सिल्वर फिनिश्ड डुअल फाइव-स्पोक व्हील और रूप रेल्स भी मिलेगा। वहीं डुअल टोन डैशबोर्ड, डायमंड क्विल्टिंग के साथ बीज सीट, अपहोल्स्ट्री, सेकेंड-रो सीट्स के लिए आर्मरेस्ट और हेडरेस्ट आदि फीचर्स मिलेंगे।

महिंद्रा एसयूवी का पावर

एसयूवी में BS6 का 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 114 बीएचपी का पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। Bolero Neo SUV का मुख्य मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा, किआ सॉनेट, रीनॉल्ट कीजर, टाटा नेक्सॉन, निसान मेगनिट, हुंडई वेन्यू और टोयोटा अर्बन क्रूजर से होगा।

 

About rishi pandit

Check Also

पैन कार्ड को बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की नहीं है जरुरत

नई दिल्ली पैन कार्ड का इस्तेमाल काफी कॉमन हो गया है। बैकिंग लेनदेन में पैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *