जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 61 प्रकरणों में अब तक 71 लाख 12 हजार 500 रूपये की सहायता वितरित की गई है। इस आशय की जानकारी जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की सोमवार को कलेक्ट्रेट में संपन्न बैठक में दी गई। इस मौके पर निरीक्षक अ.जा.क. थाना गीता त्रिपाठी, जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय, लोक अभियोजक एसएल कोष्ठा, सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार चौधरी, समिति के अशासकीय सदस्य रामकलेश साकेत, एडवोकेट पुष्पेन्द्र बागरी भी उपस्थित थे।
जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक में जानकारी देते हुये जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण अविनाश पाण्डेय ने बताया कि अपै्रल 2021 से जून 21 तक जिले में अत्याचार पीड़ितों के 61 मामलो में 71 लाख 12 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता हितग्राहियों के खाते में भुगतान की गई है। जिसमें अनुसूचित जाति के 40 मामलों में 49 लाख 87 हजार 500 रूपये और अनुसूचित जनजाति के 21 मामलों में 21 लाख 25 हजार रूपये की राशि योजना के प्रावधान के तहत स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार अत्याचार से पीड़ितो एवं उनके साक्षियों को न्यायालय में बुलाये जाने पर 4 हितग्राहियों को 90 रूपये यात्रा भत्ता, 4 हितग्राहियों को 760 रूपये मजदूरी और 4 हितग्राहियों को 400 रूपये भरण-पोषण भत्ता मिलाकर 1250 रूपये की राशि भुगतान की गई है।
रोगी कल्याण समिति की बैठक 7 जुलाई को
सिविल सर्जन एवं रोगी कल्याण समिति की सचिव डॉ रेखा त्रिपाठी ने बताया कि रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय सतना के कार्यकारिणी समिति की बैठक 7 जुलाई 2021 को दोपहर 12 से कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होने सभी संबंधित को बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
जिले में अब तक 163.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 5 जुलाई 2021 तक 163.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 297.7 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 311.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 132 मि.मी., बिरसिंहपुर में 176 मि.मी., रामपुर बघेलान में 146 मि.मी., नागौद में 115 मि.मी., जसो (नागौद) में 71.8 मि.मी., उचेहरा में 163 मि.मी., मैहर में 87.5 मि.मी., अमरपाटन में 128 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 166.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 257.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
प्रेमनगर और प्रेमनगर साउथ फीडर अंतर्गत क्षेत्र में 6 जुलाई को विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा
कार्यपालन अभियंता शहर संभाग ने बताया कि सतना शहर के उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 के.व्ही. फीडरों का मेंटीनेंस का कार्य कराया जाना है। उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि शहर संभाग सतना अंतर्गत 6 जुलाई को प्रेमनगर फीडर अंतर्गत प्रेम विहार, एमपीईबी कॉलोनी, धवारी, मल्लाहन टोला, पूनम भवन, साईं मंदिर, चांदमारी रोड और प्रेमनगर साउथ फीडर अंतर्गत धवारी, जवाहर नगर पानी टंकी, राजेन्द्र नगर, खूंथी, भरहुत होटल, सिटी होम्स क्षेत्र में फीडरो के रख-रखाव हेतु विद्युत प्रवाह प्रातः 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक अवरूद्ध रहेगा।