Sunday , May 4 2025
Breaking News

Chhatarpur: मारपीट करने के आरोपी विधायक के भाई पर मामला दर्ज

छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ तीन दिन पहले एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के आरोपी चंदला विधायक राजेश प्रजापति के भाई कमलेश प्रजापति के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल चंदला विधायक राजेश प्रजापित का भाई होने के कारण आरोपी कमलेश प्रजापति पर पुलिस हाथ डालने से बच रही थी, जब इस मामले की सच्चाई सामने लाई गई तो दबाव पड़ने पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी है। एसडीओपी पीएल प्रजापति ने बताया कि यूपी के कबरई थाने के गंज निवासी पीड़ित युवक रमेश कुशवाहा की शिकायत पर विधायक के भाई कमलेश प्रजापति सहित 5 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 324, 327, 506, 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि इस मामले में विधायक राजेश प्रजापति ने अपनी ओर से पूरी सफाई देकर अपने भाई को बचाने की पूरी कोशिश की थी। अभी आरोपी कमलेश फरार है, पुलिस का दावा है कि उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह है मामला

उल्लेखनीय है कि 3 जुलाई को सुबह साढ़े 6 बजे रमेश कुशवाहा भैरा गांव से बारात लेकर जब लौट रहा था। तब लवकुशनगर थाना क्षेत्र के परसनियां तिराहे के पास विधायक के भाई कमलेश ने अपने साथियों के साथ रमेश को बेहरमी से पीटा। युवक के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी, उसकी पीठ पर टूटी बोतल से घातक प्रहार करके उसे घायल कर दिया था। इस समय रमेश का इलाज यूपी महोबा के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदला, अब कहलायेगा महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, राज्यपाल ने की घोषणा

जबलपुर  मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में आज 32 हजार छात्रों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *