COVID-19 vaccine:digi desk/BHN/ कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है और इस बीच दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 44,111 नए केस सामने आए हैं। वहीं 57,477 मरीज ठीक हुए हैं और मरने वालों की संख्या 738 रही है। यह तीन माह में मृतकों का सबसे कम आंकड़ा है। इस तरह भारत में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 3,05,02,362 हो गया है जिनमें से 2,96,05,779 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 4,95,533 एक्टिव केस हैं और 34,46,11,291 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
इस बीच, भारत सरकार हर उस कंपनी से बात कर रही है, जिसकी वैक्सीन को मंजूरी देकर टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जा सके। ऐसी ही एक वैक्सीन अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की बनाई है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सिंगल डोज वैक्सीन होगी। यानी अभी देश में लगाई जा रहे वैक्सीन के उलट (जिसमें दो डोज की जरुरत होती है), यह एक ही डोज से काम हो जाएगा। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल के मुताबिक, हम जॉनसन एंड जॉनसन के साथ उनके सिंगल डोज टीके को लेकर बातचीत कर रहे हैं। योजना के मुताबिक इस वैक्सीन का उत्पादन हैदराबाद के बायो ई . में भी किया जाएगा।
अपने टीके को लेकर जॉनसन एंड जॉनसन ने किया है यह दावा
कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए टीकों की प्रभावकारिता पर बहुत सारे अध्ययन और शोध किए हैं। जॉनसन एंड जॉनसन ने हाल ही में कहा था कि उसकी COVID-19 वैक्सीन ने डेल्टा वेरिएंट और वायरस के अन्य रूपों पर व्यापक रूप से टिकाऊ सुरक्षा प्रदान की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह टीका 85% प्रभावी था और यह अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु को रोकने में भी मदद कर सकता है। वर्तमान में, भारत में 12 राज्यों में डेल्टा प्लस की सूचना मिली है। यानी जॉनसन एंड जॉनसन का टीका भारत में आता है तो महामारी के खिलाफ बड़ा हथियार बन सकता है।
डॉ पॉल के अनुसार, शुक्रवार तक के आंकड़ों के अनुसार भारत के 12 राज्यों में 56 डेल्टा प्लस मामले सामने आए हैं। जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक अच्छी सिंगल डोज वैक्सीन है। सिंगल डोज का इस्तेमाल पूरा कोर्स पूरा करने के लिए किया जा सकता है। हम कंपनी के साथ इंटरेक्टिव तरीके से काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही कोई रास्ता मिल जाएगा।”