PNB SCAM:digi desk/BHN/ नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी ने अपने ब्रिटेन के बैंक खाते से 17.25 करोड़ रुपये भारत सरकार को भेजे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले से अपना नाम क्लियर होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) को 17.5 करोड़ रुपये दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, पूर्वी और उसके पति मैनक मेहता को पीएनबी मामले में ‘माफी’ दे दी गई है। पूर्वी को मामले से संबंधित जानकारी का पूरा और सही खुलासा करना होगा। माफी मिलने के बाद पूर्वी ने ब्रिटेन के अपने बैंक खाते में पड़े 17.25 करोड़ रुपये भारत सरकार को भेज दिया है।
आपको बता दें कि यूके हाईकोर्ट ने 23 जून को नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने के आवेदन को खारिज कर दिया है। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने अप्रैल में ही नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का आदेश दिया था। लेकिन ये मामला अभी तक कोर्ट में उलझा हुआ है।
मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर कुछ बैंक ऑफिसर्स के साथ मिलीभगत कर PNB के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का का आरोप है। नीरव मोदी इस वक्त लंदन की एक जेल में बंद है, और चोकसी डोमिनिका की जेल में। इन दोनों के खिलाफ केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई जांच कर रही है और उन्हें भारत लाने की कोशिश कर रही है।