Sunday , June 16 2024
Breaking News

India First transgender model: ये हैं भारत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल निक्की चावला, 10 साल पहले शुरू हुआ था इनका संघर्ष

 

This is indias first transgender model nikki: digi desk/BHN/भारत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल निक्की चावला समाज में पिछले 10 सालों में हुए बदलावों से काफी खुश हैं। देश की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया है और अपने बीच स्वीकार किया है। यह देखकर उन्हें काफी खुशी होती है। LGBTQ+ कम्यूनिटी को पिछले कुछ समय में देश के लोगों ने काफी बेहतर तरीके से स्वीकार किया है। खासकर देश में डिजिटल क्रांति आने के बाद इस समुदाय के लोगों के प्रति जागरुकता आई है और लोगों ने सभी को अपने बीच स्वीकार करना शुरू किया है।

निक्की ने बताया कि उनका संघर्ष 10 साल पहले शुरू हुआ था। वो दिल्ली में थी, जब पहली बार उनसे किसी ने पूछा कि क्या वो LGBTQ कम्यूनिटी से हैं। शुरुआत में उन्हें पता ही नहीं था कि यह कौन सी कम्यूनिटी है।

इस ट्रांसजेंडर मॉडल का मानना है कि पिछले कुछ सालों में उनकी कम्यूनिटी के लोगों ने खुलकर अपने विचार लोगों के सामने रखे और लोगों को इस बारे में जागरुक किया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया का भी आभार जताया, जिसने मिर्च मसाला वाला ड्रामा दिखाने की बजाय सही चीजें दिखाई।

About rishi pandit

Check Also

कुंडली भाग्य फेम अंजुम फकीह करेंगी अनिल कपूर के शो में एंट्री? खतरों के खिलाड़ी 13 में आ चुकी हैं नजर

मुंबई, रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में जाने वाले कंटेस्टेंट के नाम लगातार सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *