Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Senior Citizen के लिए अच्छी खबर, बैंकों ने बढ़ाई स्पेशल FD स्कीम खोलने डेडलाइन

Banks exetended senior citizion special fixed deposit scheme digi desk/BHN/ कोविड महामारी के बीच वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। बैंकों ने स्पेशल फिक्सड डिपॉजिट स्कीम (Special Fixed Deposit Scheme) की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। सीनियर सिटीजन्स की खास योजना 30 जून को खत्म हो रही। अब 30 सितंबर तक नागरिक इसका लाभ उठा सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और बैंक ऑफ बड़ौदा ने तारीख को 30 सितंबर तक कर दिया है।

एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्सड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इसमें बैंक बुजुर्गों को काफी अच्छा ब्याज दे रही है। बता दें अधिकांश बैंक सीनियर सिटीजन को इंट्रेस्ट रेट अन्य ग्राहकों से ज्यादा ऑफर कर रही है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) वरिष्ठ नागरिकों के लिए मई 2020 को एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजन्स टर्म डिपॉजिट योजना लेकर आई थी। इसमें सीनियर सिटीजन को पांच वर्ष से अधिक की एफडी पर 6.20 फीसद की दर से ब्याज दिया जा रहा है। जबकि आम कस्टमरों को 5 साल के फिक्सड डिपॉजिट पर 5.40 फीसद दर से ब्याज मिल रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल एफडी स्कीम

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सीनियर सिटीजन को 5 साल से 10 वर्ष की एफडी पर 6.25 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सीनियर सिटीजन केयर एफडी स्कीम शुरू की है। बैंक 5 से 10 साल की अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसद सालाना ब्याज दे रही है।

आईसीआईसीआई बैंक एफडी योजना

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सीनियर सिटीजन के लिए गोल्डन ईयर्स के नाम से योजना चलाती है। इसमें एफडी कराने पर बुजुर्गों को 80 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा ब्याज मिलता है। इस स्कीम के तहत फिक्सड डिपॉजिट कराने पर 6.30 प्रतिशत ब्याज बैंक द्वारा दिया जा रहा है।

 

About rishi pandit

Check Also

घरेलू शेयर मार्केट ने आज एक और इतिहास रच दिया, सेंसेक्स 78000 के ऐतिहासिक लेवल से महज 44 अंक दूर

नई दिल्ली घरेलू शेयर मार्केट ने आज एक और इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स 78000 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *