Wednesday , June 26 2024
Breaking News

जेईई मेन, नीट जुलाई-अगस्त में होना संभव, अगले दो-तीन दिनों में हो सकती है इनके कार्यक्रमों की घोषणा

JEE main NEET may be held in july august their programs may be: digi desk/BHN/ जेईई मेन और नीट दोनों परीक्षाओं को जुलाई से अगस्त के बीच कराने की सहमति बन रही है। माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर दोनों परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो सकता है। शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो इंजीनियरिग में दाखिले से जुड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन और मेडिकल में दाखिले से जुड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के कार्यक्रमों में देरी की मुख्य वजह देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार का तेज होना था। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। वैसे भी यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की है, जिसमें देश के सभी राज्यों से बच्चे हिस्सा लेते हैं। ऐसे में इन राज्यों को दरकिनार भी नहीं किया जा सकता है। हालांकि इन राज्यों में भी अब यह रफ्तार धीमी पड़ रही है।

माना जा रहा है कि अगले दो हफ्ते में इन राज्यों में भी स्थिति और बेहतर हो जाएगी। ऐसे में जुलाई और अगस्त में ही इन परीक्षाओं को कराना ठीक होगा। मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इन परीक्षाओं को और लंबा खींचना इसलिए भी उपयुक्त नहीं होगा, क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंका लगातार जताई जा रही है। ऐसे में यह समय काफी उपयुक्त माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इसे लेकर मंत्रालय में गंभीर मंत्रणा चल रही है।

About rishi pandit

Check Also

संसद में जय फिलिस्तीन बोलने से ओवैसी की सांसदी पर खतरा? क्या है नियम

नई दिल्ली AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राष्ट्रपति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *