Thursday , January 16 2025
Breaking News

Crime: बहुचर्चित भंवरी देवी के बेटे पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, थाने में मामला दर्ज

Case of gangrape registered against son of bhanwari devi/BHN/ राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाली एएनएम भंवरी देवी के बेटे पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। भंवरी देवी के परिवार से जुड़े एक सदस्य की पत्नी ने अपने पति और भंवरी के बेटे साहिल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में दहेज के लिए प्रताड़ित करने और चचेरे भाई के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया है।

ये मामला भंवरी देवी के ही परिवार के जुड़े सदस्य हनुमान नट के बेटे हेमंत की पत्नी की ओर से खेड़ापा थाने में दर्ज कराया गया है। अपनी रिपोर्ट में महिला ने एएनएम भंवरी देवी के बेटे साहिल और हेमंत पर 18 जून को खेड़ापा क्षेत्र में बुलाकर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। खेड़ापा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए 376 376 डी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अपना अनुसंधान कर रही है।

आपको बता दें कि वर्ष 2011 में भंवरी देवी का मामला राजस्थान की राजनीति में भूचाल बनकर उछला था। इस मामले में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के जल संसाधन मंत्री रहे महिपाल मदेरणा और लूनी विधायक रहे मलखान सिंह विश्नोई सहित भंवरी देवी का पति अमरचंद समेत कई अन्य आरोपी जेल में बंद हैं। बहुचर्चित मामले में एएनएम भंवरी देवी की मौत के बाद उसके पति अमरचंद को भी षड्यंत्र की जानकारी होने का आरोप लगा था। अब भंवरी देवी और अमरचंद के बेटे साहिल पर भी एक महिला ने दहेज अत्याचार और सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है।

About rishi pandit

Check Also

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की लिखी किताब का किया विमोचन

लखनऊ  बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार से 69 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *