विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में 80 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार और उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका में दिए गए आदेश के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को एडीआर सेंटर सतना, तहसील विधिक सेवा समिति मैहर और तहसील विधिक सेवा समिति नागौद रक्तदान शिविर में कुल 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय सतना के एडीआर सेंटर में जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था रजिस्ट्रार पार्थ शंकर मिश्र के मार्गदर्शन में की गई। जिला मुख्यालय के इस शिविर में न्यायाधीश पार्थ शंकर मिश्र, सौम्या गौर, शैफाली सिंह, श्वेता गौतम, शिरीश शुक्ल, हिमांशु पालीवाल सहित पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कविता यादव, सीएसपी विजय प्रताप सिंह और जिले के प्रशासनिक न्यायालयीन अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता गणों एवं समाजसेवी युवाओं ने रक्तदान किया। जिला मुख्यालय पर 52 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
तहसील विधिक सेवा समिति मैहर के तत्वाधान में आयोजित शिविर में द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश मैहर संजय कुमार सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती सरिता पारस सहित कुल 18 कर्मचारियों एवं अधिवक्ता गणों ने रक्तदान किया। इसी प्रकार तहसील विधिक सेवा समिति सिविल न्यायालय नागौद में न्यायालयीन कर्मचारियों एवं आरक्षक सहित 10 लोगों ने रक्तदान किया। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सभी जिलों एवं तहसील स्तर पर आयोजित प्रदेश व्यापी रक्तदान शिविरों का ऑनलाइन शुभारंभ प्रातः 10 बजे कार्यालय अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
एसपी ने सपत्नीक रक्तदान कर दिया रक्तदान जीवनदान का संदेश
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने धर्मपत्नी श्रीमती कविता यादव के साथ रक्तदान कर रक्तदान जीवनदान का संदेश दिया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अन्य न्यायाधीशगण, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान करने के उपरांत लोंगो से आग्रह करते हुये कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती, बल्कि इससे शारीरिक फायदा होता है। इसलिये आगे आये, निर्भीक होकर रक्तदान करें। आपके द्वारा किया गया रक्तदान बीमारियो से पीड़ित एवं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों सहित खून की कमी से जूझ रहे लोंगो की जान बचाने में काम आता है।
जिला सेवा प्राधिकरण सतना मुख्यालय के एडीआर सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में न्यायाधीश पार्थ शंकर मिश्र, हिमांशु पालीवाल, शिरीश शुक्ल, श्वेता गौतम, शैफाली सिंह, सौम्या गौर, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीएसपी विजय प्रताप सिंह, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्याम किशोर द्विवेदी, शासकीय अधिवक्ता रमेश मिश्रा, जिला नाजिर अखिलेश प्रताप सिंह, एकाउण्टेंट केदार नाथ झा, उप एकाउण्टेंट भूपेन्द्र सिंह, सिस्टम ऑफीसर रामसेवक विश्वकर्मा, विमल कुमार मिश्रा, जिला न्यायालय के कर्मचारी अशोक गोस्वामी, देवेंद्र उइके, राजकुमार कुशवाहा, नैइमुद्दीन, रिंकी डांगी, नीरज कुमार नामदेव, कुलदीप मिश्रा, अमित मिश्रा, रावेन्द्र कुमार खरे, इंद्रजीत पांडेय, अंशुमान गौतम, अजय चौरसिया, प्रदीप कुमार नित्यजीत वर्मा, शरद कुमार गर्ग, अभिषेक गर्ग, अनिल दाहिया, रजनीश गौतम, पुलिस विभाग के संतोष सिंह, सतेंद्र सिंह चौहान, रामचंद्र साकेत, कृष्ण रंजन सिंह, श्याम मिश्रा, रिंकू यादव, अवतार कुशवाहा, एडवोकेट विपिन चन्द्र सिंह, पीताम्बर सिंह, स्वतंत्र रक्तदाताओं में अंकित सिंह बघेल, शुभम सिंह बघेल, राकेश वर्मा, सौरभ सिंह, आनंद जोतवानी, रवि कुमार छोटानी एवं युवा समाजसेवी जतिन रोहरा ने रक्तदान किया।
इसी तरह तहसील मैहर के सिविल न्यायालय में पदस्थ न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्तागणों द्वारा रक्तदान किया गया। जिनमें द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश संजय कुमार सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरिता पारस, पीएलबी पवन शुक्ला, सोहन लाल विश्वकर्मा, संजय रावत, अंकित राठौर, सुनील दत्त त्रिपाठी, प्रदीप द्विवेदी, रामउजागर द्विवेदी, छोटू अरखेल, राजेश श्रीवास्तव, नरेंद्र उपाध्याय, केके सोनी, गिरेंद्र सिंह, संजय सोनी, शेषमणि सिंह, राजा अहिरवार एवं नरेंद्र गुप्ता शामिल हैं। इसी प्रकार नागौद न्यायालय परिसर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अभिषेक बाजपेयी, दीपक कुमार गुप्ता, सुरेश रोगड़े, दीपक कुमार पाण्डेय, सुरेश कुमार गौतम, सत्यराज लोधी, आकाश कुशवाहा, अरूण कुमार द्विवेदी, मनीष सिंह एवं संजय यादव रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में शामिल हैं।