सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ संभागीय कृषि अभियांत्रिकी अधिकारी ने किसानों को रेज्ड वेड प्लांटर से दलहन-तिलहन फसलों की बोनी की सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि इससे अरहर, सोयाबीन, मूंग, उड़द तथा चना, मसूर जैसी फसलों की बोनी की जा सकती है। इसमें खाद एवं बीज के लिये अलग-अलग बॉक्स रखकर ट्रैक्टर की सहायता से खेत में क्यारी बनायी जाती है। रेज्डवेड प्लांटर मशीन द्वारा 20 से 22 इंच चौड़ी क्यारियां बनती हैं। इनकी ऊंचाई 6 इंच होती है। प्रत्येक क्यारी के दोनों ओर नालियां होती हैं। इससे एक बार में दो क्यारियां तथा तीन नालियां बनती हैं। इसके माध्यम से निश्चित गहराई पर रिजफेरो विधि से फसलों की बोनी होती है।
कृषि अभियांत्रिकी अधिकारी ने बताया कि रेज्ड वेड प्लांटर से फसल की बोनी क्यारियों में होती है। जिसके कारण मिट्टी भुरभुरी रहती है। इससे अंकुरण अच्छा होता है। फसल में कतारों तथा पौधों की दूरी निर्धारित रहती है जिससे खरपतवार निकालने में यांत्रिक विधि अपनाना आसान होता है। इस मशीन से बोनी करने पर बीज, खाद, कीटनाशक तथा सिंचाई में पर्याप्त कमी आती है जिससे किसान को बचत होती है। इस विधि से बोनी करने पर कम वर्षा तथा अधिक वर्षा का दुष्प्रभाव फसलों पर नहीं होता है। रेज्डवेड प्लांटर प्राप्त करने के लिये किसान ऑनलाइन www.dbt.mpdage.org पर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसान ऑनलाइन आवेदन करके अनुदान योजना का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा किसान सीडड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रोटावेटर, मल्टी क्रॉप प्लांटर तथा रिजफेरो प्लांटर के लिये भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ आवेदक की तीन पासपोर्ट आकार की फोटो, खसरे की नकल, बैंक पासबुक की प्रथम पेज तथा आधारकार्ड की फोटोकॉपी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। ट्रैक्टर चालित यंत्र के लिये ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन दिखाना आवश्यक होगा।
जिले में अब तक 126.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 24 जून 2021 तक 126.3 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 237.8 मि0मी0, सोहावल (रघुराजनगर) में 262.1 मि0मी0, बरौंधा (मझगवां) में 114.5 मि0मी0, बिरसिंहपुर में 153 मि0मी0, रामपुर बघेलान में 118 मि0मी0, नागौद में 87 मि0मी0, जसो (नागौद) में 39.5 मि0मी0, उचेहरा में 113 मि0मी0, मैहर में 66.1 मि0मी0, अमरपाटन में 106 मि0मी0 तथा रामनगर तहसील में 83 मि0मी0 औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि0मी0 है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 201.4 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।