Yogini Ekadashi 2021: digi desk/BHN/ हिंदू पंचाग के मुताबिक आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी व्रत मनाया जाता है। इस लिहाज के साल 2021 में योगिनी एकादशी व्रत 05 जुलाई सोमवार को पड़ रहा है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान विष्णु की पूजा लिए एकादशी व्रत किया जाता है। भगवान विष्णु को अक्षत्, पीले पुष्प, पीले वस्त्र, पीली मिठाई, पंचामृत आदि चढ़ाया जाता है। इस दिन व्रत करने वाले जातक को योगिनी एकादशी व्रत की कथा का श्रवण करना चाहिए और भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करना चाहिए।
योगिनी एकादशी 2021 पर पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 04 जुलाई दिन रविवार को शाम को 07.55 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 05 जुलाई को रात 10.30 मिनट पर होगा। एकादशी की उदया तिथि 05 जुलाई को प्राप्त हो रही है, इसलिए योगिनी एकादशी व्रत 05 जुलाई को रखा जाएगा।
योगिनी एकादशी का धार्मिक महत्व
धार्मिक मान्यताओं है कि योगिनी एकादशी का व्रत श्रद्धापूर्वक करने से किसी भी व्यक्ति को कुष्ठ रोग या कोढ़ नहीं होता है और यदि इस रोगों से ग्रसित है तो योगिनी एकादशी व्रत करने से इस रोग से मुक्ति मिलती है। अनजाने में किए गए पाप नष्ट हो जाते हैं। भगवान विष्णु की कृपा से मृत्यु के बाद श्रीचरणों में स्थान मिलता है।