Man order remote car from amazon: digi desk/BHN/ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है। इसके जहां फायदें हैं, वहीं कई बार ग्राहकों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। अब दिल्ली से ऐसी ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) से रिमोट कंट्रोल कार (Remote Control Car) ऑर्डर की थी। लेकिन उसे डिलीवरी में पारले-जी (Parle-G) बिस्कुट का एक पैकेट मिला। घटना राजधानी के भगवान नगर आश्रम इलाके की है।
फेसबुक पर दी घटना की जानकारी
फेसबुक पर विक्रम बुरागोहेन (Vikram Buragohain) ने इसकी जानकारी दी है। उन्होने कहा कि मुझे अमेजन ऑर्डर पर पारले-जी बिस्किट का पैकेट मिला है। विक्रम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जब आपको अमेजन इंडिया से अपने ऑर्डर के बदले पारले-जी बिस्किट मिल जाए.. हाहाहाहा। अब चाय बनानी पड़ेगी।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से शिकायत की
विक्रम बुरागोहेन ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से गलत प्रॉडेक्ट की डिलीवरी होने की शिकायत कर दी है। उन्होंने कस्टमर केयर को कॉल कर पूरी जानकारी दी। इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने माफी मांगी और रिफंड देने की बात कहीं। बता दें कई दफा ऐसे केस सामने आए हैं जब कस्टमरों को सामान की जगह साबुन, पत्थर आदि डिलीवरी में मिले हैं।