Mahakal Temple: digi desk/BHN/ उज्जैन/ प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर 28 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि प्रवेश केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा चुके हों या उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव हो। यह रिपोर्ट भी दर्शन के 24 से 48 घंटे पूर्व की ही मान्य होगी। दर्शन के लिए पहले की तरह अग्रिम पंजीयन व्यवस्था को भी अनिवार्य किया गया है।
गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश पर भी रोक रहेगी। गुरुवार को मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ला व प्रबंध समिति के सदस्य बैठक में मौजूद थे। तय किया गया है कि 28 जून से सात स्लाटों में (सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक) भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे।
मंदिर में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा। भस्मारती और शयन आरती दर्शन पर रोक बरकरार रहेगी। निश्शुल्क अन्नाक्षेत्र को आधी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा। इस बार श्रावण महोत्सव के तहत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि नहीं होंगे।
पीतांबरा पीठ मंदिर 19 जून से पूर्ण रूप से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा
उधर, मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित श्री पीतांबरा पीठ मंदिर 19 जून से पूर्ण रूप से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। अभी दर्शन व्यवस्था केवल स्थानीय लोगों के लिए ही रहेगी। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन एक हजार लोगों को दर्शन के लिए अनुमति दी जाएगी।