Thursday , November 28 2024
Breaking News

Bhayyu Maharaj Suicide Case: फर्श पर नहीं ढाई फीट ऊंची टेबल पर रखी थी पिस्टल

Bhayyu maharaj sucide case:digi desk/BHN/ इंदौर/ भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में डॉ.मयूरी थनवार के बयान हुए। वे घटना के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची थीं। उन्होंने अभियोजन की बातों का समर्थन किया। आरोपित पलक की तरफ से हुए प्रतिपरीक्षण में डॉक्टर ने कहा कि जब वे मौके पर पहुंची तो जिस पिस्टल से भय्यू महाराज ने कनपट्टी पर गोली मारी थी वह जमीन पर नहीं बल्कि ढाई फीट ऊंची टेबल पर रखी हुई थी।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह भी जानकारी नहीं है कि उनके कमरे में जाने से पहले वहां और कौन-कौन आया था। कोर्ट का समय समाप्त होने से दो अन्य आरोपितों की तरफ से प्रतिपरीक्षण नहीं हो सका। कोर्ट मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रखेगी।

गौरतलब है कि भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को कनपट्टी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने घटना के करीब 6 महीने बाद महाराज के तीन सेवादार पलक, विनायक और शरद को महाराज को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपित फिलहाल जेल में ही हैं। प्रकरण में अब तक दो दर्जन से ज्यादा गवाहों के बयान हो चुके हैं। गुरुवार को दो गवाहों के बयान होना थे लेकिन एक ही गवाह के बयान हो सके। प्रतिपरीक्षण भी अधूरा रहा जो शुक्रवार को होगा।

 

About rishi pandit

Check Also

इंदौर में पहली बार इंटर हॉस्पिटल किडनी स्वैप ट्रांसप्लांट किया गया, दो महिलाओं ने एक दूसरे के पति को किडनियां देकर जान बचाई

इंदौर कई बार परिवार में डोनर नहीं मिलने के कारण सही समय पर किडनी ट्रांसप्लांट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *