Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna: ताला के आमिन गांव में हौलनाक घटना, एक ही फंदे में लटक कर पति-पत्नी ने की आत्महत्या, गांव में सनाका

पुलिस मामले की जांच में जुटी, घरेलू कलह की जताई आशंका 

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के ताला थानांतर्गत आमिन गांव में मंगलवार की सुबह फांसी के एक ही फंदे से लटक कर पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। दोनों की शादी को मात्र डेढ़ महीने ही हुए थे। इस घटना से पूरे गांव में सनाका खिंच गया है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं की नवदम्पत्ति ने इतना खतरनाक कदम क्यों उठाया।  मंगलवार की सुबह नवदंपती के शव पंखे के हुक से बंधी रस्सी से लटके मिले। दोनों की अरेंज मैरिज थी। पुलिस को मामला घरेलू कलह का लग रहा है। लड़के ने शादी के बाद काम धंधा छोड़ दिया था। गौरतलब है कि दोनो युवक-युवती 30 अप्रैल 2021 को सात जन्मों का बंधन लेकर एक दूसरे का साथ निभाने का वायदा किया था, लेकिन दोनो ने एक दूसरे का 45 दिन में ही साथ छोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

आमिन गांव की सुबह काली, सन्न रह गए देखने वाले  

मामला सतना जिले के ताला थाना के आमिन गांव का है। मंगलवार की सुबह जब पति, पत्नी बाहर नहीं निकले तो घर के सदस्यों ने खिड़की से झांक कर देखा। दोनों के शरीर फंदे से लटक रहे थे। आनन-फानन में आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सीनियर अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया। मामले को संदिग्ध मानते हुए रीवा से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। बहरहाल मंगलवार को समूचे आमिन गांव में हड़कंप मच गया।

एक ही फंदे से लटकते मिले शव

ताला थाना पुलिस की माने तो सोमवार की रात शिब्बू साहू पुत्र
चन्द्रभान 30 वर्ष व उसकी पत्नी प्रीति साहू 23 वर्ष ने अज्ञात कारणों से
फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने खिड़की से देखा तो दोनों
के शव फंदे से लटके मिले। इसकी सूचना तुरंत डायल 100 और ताला पुलिस को दी गई।

चूडिय़ां मिलीं टूटी हुईं

जानकारों की माने तो फारेंसिक एक्सपर्ट जब मौके का मुआयना करने पहुंचे तो
पता चला है कि ये सुसाइड का मामला है। हालांकि जांच में 10 से 12
चूडिय़ां टूटीं मिली हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आत्महत्या के दौरान
प्राण निकलते समय या छीनाछपटी के चक्कर में चूडिय़ां टूटी होंगी।
प्राथमिक जांच में कोई खास कारण नहीं समझ में आया है। अब पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आएगी।

पड़ोसी गांव में ही की थी शादी

बताया गया कि डेढ़ महीने पहले शिब्बू साहू ने पड़ोस के गांव में ही 30
अप्रैल 2021 को प्रीति साहू के साथ शादी की थी। शिब्बू ट्रक ड्राइवर था
और शादी के बाद घर पर ही रह रहा था। मौके पर पहुंची ताला थाना पुलिस ने
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पंचनामा करने के बाद दोनों के
शव पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

एक साथ-एक फंदे में झूले दोनो

परिजनों द्वारा सुबह जब शिब्बू के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से
आवाज लगाई, तब भी अंदर से कोई आहट नहीं मिली। उसके बाद परिजनों ने खिड़की खोल कर देखी तो दोना पति-पत्नी एक ही फंदे में झूलते मिले। जिस व्यक्ति ने भी इस घटना को सुना उसके रूहं काप गई ।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बाल विवाह करने पर होगी सजा और जुर्माना

बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रुम के दूरभाश 07672-494353 पर दे सकते हैं नागरिक सतना,भास्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *