सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ तराई अंचल में तेंदूपत्ता तुड़ाई के दौरान सक्रिय डकैतों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते कई दिनों से इलाके में काम्बिंग सर्चिंग चलाई जा रही थी। इसी सिलसिले में डकैतों व उनके मददगारों को चुन-चुनकर पकड़ा जा रहा है। पुलिस ने एक बार फिर एक ऐसी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो डकैत गौरी यादव गैंग की मददगार थी और उन्हें हथियार से लेकर अन्य सामान उपलब्ध कराया करती थी। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार शाम पत्रकारवार्ता में किया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि थाना प्रभारी धारकुंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से एक महिला को पकड़ा और कड़ी पूछताछ में उसने डकैत गौरी यादव की मददगार होना बताया और उसके निशानदेही पर पुलिस ने कट्टा और कारतूस का जखीरा भी बरामद किया है।
गुड़िया कोल के बारे मे मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस ने बताया कि धारकुंडी थाना प्रभारी उप निरीक्षक आशीष धुर्वे, आरक्षक, अमरेंद्र सिंह, महिला आरक्षक दीक्षा द्विवेदी के द्वारा संदेही महिला की पता तलाश के लिए मझगवां तरफ रवाना होकर पुलिस गिरफ्त के आरोपी दिवाकर उपाध्याय के बयान की जांच करने बांका लुटनी, कोटाकोला, बहिलपुरवा तरफ संदिग्ध महिला गुड़िया कोल एवं डकैत गौरी यादव की तलाश के लिए डकैत क्षेत्र में सर्चिंग की गई। इस दौरान दौरान एसडीओपी चित्रकूट द्वारा डकैत गौरी यादव को पकड़ने एवं उसकी मदद करने वाले सहयोगियों को पकड़ने के लिए गठित टीम थाना नयागांव उप निरीक्षक आशीष वरकडे एवं अन्य बल के बांका लुटनी के जंगलों में पकड़े गए आरोपित दिवाकर उपाध्याय के बताए अनुसार मुखबीर सूचना पर बांका लुटनी के जंगल पर डकैत गौरी यादव की सहयोगी गुड़िया कोल के बारे मे मुखबिर से सूचना मिली कि गुड़िया कोल एक व्यक्ति के साथ बांका लोटनी के जंगल से मझगवां रेलवे स्टेशन जा रही है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर के बताए स्थान पर घेरा बंदी कर संदेही गुड़िया कोल का इंतजार किया तभी यूपी की तरफ से जंगल के रास्ते एक महिला पुरुष, एक बच्चा लिए हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर छुपने लगे जिसे महिला बल के साथ पकड़ा गया।