Saturday , August 23 2025
Breaking News

10 दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, 14 से 23 जुलाई तक छुट्टियों का आदेश जारी

हरिद्वार
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक अहम सूचना सामने आई है। आगामी श्रावण कांवड़ यात्रा 2025 के मद्देनज़र जिले में 14 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को 10 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि भारी संख्या में कांवड़ियों की आवाजाही और यातायात की दृष्टि से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों को देखते हुए यह निर्णय जनहित और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

किन संस्थानों पर लागू होगा यह आदेश?
यह अवकाश हरिद्वार जिले के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा:
-12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल
-सभी डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय
-तकनीकी और प्राविधिक संस्थान
-सभी आंगनबाड़ी केंद्र

पढ़ाई नहीं रुकेगी
हालांकि सभी शिक्षण संस्थान इस अवधि में भौतिक रूप से बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखने का निर्देश दिया गया है। स्कूल और कॉलेजों को कहा गया है कि वे छात्रों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करवाएं ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान न आए।

क्यों लिया गया यह निर्णय?
हर साल श्रावण मास में उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचते हैं। इस वर्ष कांवड़ यात्रा 11 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो रही है, और यात्रा के दौरान हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, साथ ही स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को असुविधा और सुरक्षा संबंधी खतरे हो सकते हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा मार्गों को कुछ स्थानों पर बंद या डायवर्ट भी किया जाएगा, जिससे आवागमन और अधिक कठिन हो जाएगा। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है।
  

About rishi pandit

Check Also

कश्मीर और आतंकवाद पर बात करने को भारत से फिर संपर्क में पाकिस्तान

नई दिल्ली पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के साथ बातचीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *