Saturday , August 23 2025
Breaking News

बिहार कांस्टेबल भर्ती का प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा 16 जुलाई को

पटना

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने 9 जुलाई 2025 को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है, जिसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 19838 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा।  

इस तारीख से पहले डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
सीएसबीसी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, उम्मीदवार इसे 16 जुलाई की सुबह 10:30 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि हर परीक्षा तिथि के लिए प्रवेश पत्र अलग-अलग दिन जारी किए जाएंगे। इस बार कांस्टेबल की लिखित परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है, जिनकी तिथियां 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 निर्धारित की गई हैं। सभी दिनों में परीक्षा केवल एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।
 
एडमिट कार्ड में दर्ज होंगी ये जानकारियां
जारी किए गए ई-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तिथि और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल होंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद उसका स्पष्ट प्रिंट आउट निकाल लें और परीक्षा के दिन अपने साथ अनिवार्य रूप से लेकर जाएँ। बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
    सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
    होम पेज पर उपलब्ध बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
    यहां एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
    सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
    एडमिट कार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड करें।
    पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

 

About rishi pandit

Check Also

यूपी पर कर्ज का बोझ बढ़ा: हर नागरिक पर 37,500 रुपए का कर्ज

लखनऊ उत्तर प्रदेश में जहां बुनियादी और औद्योगिक विकास में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, वहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *