Wednesday , August 6 2025
Breaking News

ईओयू की अलग-अलग टीम ने खाद्य निगम के लेखापाल के छह ठिकानों पर धावा, 202 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली

पटना/ मुजफ्फरपुर/ वैशाली/ मोतिहारी

भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार राज्य खाद्य निगम के मोतिहारी कार्यालय में पदस्थापित लेखापाल राजेश कुमार के कुल छह ठिकानों पर छापेमारी है। ईओयू की अलग-अलग टीम पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के छह ठिकानों पर पहुंची है। सभी जगह पर सुरक्षाकर्मियों गेट पर तैनात हैं। बाहर से किसी को भी अंदर आने नहीं दिया जा रहा है। इधर, ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसैनन खान की इस छापेमारी की पुष्टि की। कहा कि बिहार राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी के लेखापाल राजेश कुमार के खिलाफ आय से लगभग 201.94 प्रतिशत अधिक संपत्ति का केस दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर राजेश कुमार के छह ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

रिश्तेदारों के नाम पर भी करोड़ों की संपत्ति
बताया जा रहा है कि इन ठिकानों राजेश कुमार का निजी घर, पैतृक घर, रिश्तेदारों के घर के अलावा कुछ संदिग्ध संपति भी है। मोतिहारी में भी ईओयू की टीम राजेश कुमार से जुड़े सभी दस्तावेजों का खाद्य निगम कार्यालय में गहनता से जांच कर रही है। ईओयू से जुड़े सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आई है कि राजेश कुमार ने आय के वैध स्रोतों के तुलना से कई गुना अधिक संपति अर्जित की है। जांच में कई नकदी लेन देन जमीन में बड़े निवेश के अलावा फर्जी बैंक खाता से काला धन को सफेद करने की कोशिश के संकेत मिले है। इतना ही नहीं राजेश कुमार ने अपने कुछ करीबी रिश्तेदारों के नाम पर भी करोड़ों की संपति किए हुए है, जिनकी जांच की जा रही है।

हाजीपुर में भी चल रही है छापेमारी
हाजीपुर के दिग्गी इलाके में भी ईओयू की टीम छापेमारी करने पहुंची तो लेखापाल राजेश कुमार के परिजनों दंग रह गए। ईओयू के अधिकारियों ने घर को सील कर दिया। घर के सदस्यों को छापेमारी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद घर का कोना-कोना खंगालने में जुट गए। इधर, घटना भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और यह चर्चा का विषय बन गया।

About rishi pandit

Check Also

पुलिस नहीं रोक सकती पीडीए पाठशाला को : अखिलेश यादव का बड़ा बयान

लखनऊ  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *