Tuesday , August 5 2025
Breaking News

बहन करिश्मा को करीना ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, कहा- ‘दुनिया की सबसे मजबूत लड़की’

मुंबई,

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर बुधवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनकी बहन करीना कपूर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने करिश्मा को ‘दुनिया की सबसे मजबूत लड़की’ का टैग दिया।

करीना ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की। इस फोटो में बहन करिश्मा कपूर और करीना के पति सैफ अली खान नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस फोटो को अपनी ‘सबसे पसंदीदा’ तस्वीर बताया और लिखा, “यह तस्वीर मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है। दुनिया की सबसे मजबूत और सबसे प्यारी लड़की के लिए…”

करीना ने आगे लिखा, “हमारे लिए यह साल थोड़ा मुश्किल भरा रहा है, लेकिन लोग कहते हैं, मुश्किल समय हमेशा नहीं रहता। हम बहनें मजबूती से टिकी हैं।”

करीना ने इशारों में दो दुखद घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें जनवरी में सैफ अली खान पर चाकू से हमला और 12 जून को करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के निधन की बात शामिल है।

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा, “मेरी बहन, मेरी मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त… जन्मदिन मुबारक हो मेरी लोलो।”

इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारों ने कमेंट्स के जरिए करिश्मा कपूर को जन्मदिन की बधाई दी।

मलाइका अरोड़ा ने लिखा, ‘लव यू लोलो।’

सोनम कपूर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे लोलो, हम तुमसे प्यार करते हैं।’

भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे।’

बर्थडे गर्ल करिश्मा कपूर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ‘प्रेम कैदी’ से करियर की शुरुआत की, जो साल 1991 में रिलीज हुई। फिर साल 1992 में दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म ‘पुलिस ऑफिसर’ में काम किया। ‘जिगर’ और ‘अनाड़ी’ जैसी फिल्मों ने एक अभिनेत्री के तौर पर उन्हें पहचान दिलाई। 1994 में ‘राजा बाबू’, ‘खुद्दार’, ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘सुहाग’ जैसी फिल्मों से उनका करियर रफ्तार पकड़ने लगा।

90 के दशक में करिश्मा ने ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हीरो नंबर 1’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों में गोविंदा के साथ सफल जोड़ी बनाई। 1996 की ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया और उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। 1997 की ‘दिल तो पागल है’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

1999-2000 में ‘बीवी नंबर 1’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘फिजा’ और ‘जुबैदा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने भावनात्मक भूमिकाएं निभाकर लोगों की तालियां बटोरीं। साल 2003 के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली, लेकिन 2012 में ‘डेंजरस इश्क’ से वापसी की। 2020 में वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ और 2024 में ‘मर्डर मुबारक’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा।

 

About rishi pandit

Check Also

Akon का धमाकेदार इंडिया टूर: 3 शहरों में LIVE कॉन्सर्ट, जानें टिकट बुकिंग की पूरी डिटेल

मुंबई शाहरुख खान और करीना कपूर पर फिल्माया गाना 'छम्मक छल्लो' याद है? वैसे ये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *