Monday , July 28 2025
Breaking News

गुजरात में मानसून ने किया रौद्र रूप धारण, घरों में घुसा पानी, सड़कें बनी तालाब, मचा हाहाकार

अहमदाबाद 
गुजरात में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। सूरत समेत राज्य के 26 जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भीषण बारिश की चेतावनी देते हुए सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

सूरत में 36 घंटे में रिकॉर्ड 400 मिमी बारिश
सूरत शहर में हालात बेहद नाजुक हो चुके हैं। बीते 36 घंटों में लगभग 400 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। नतीजतन, कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है, घरों में पानी घुस गया है और सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। सरथाना, गोडादरा, मगोब, कड़ोदरा और कामरेज जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
 
पुलिस थाने तक डूबे, रेस्क्यू टीम ने बोट से पहुंचाई राहत
सूरत के एक पुलिस थाने में करीब 3 फीट तक पानी भर गया, जिससे पुलिसकर्मियों को अपना सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। राहत कार्य के तहत रेस्क्यू टीमें बोट लेकर थाने पहुंचीं और पुलिस बल को बाहर निकाला। कई रिहायशी सोसाइटियों की निचली मंजिलें जलमग्न हो गई हैं, जहां फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन ने राहत सामग्री पहुंचाई है।
 
ढह गई इमारत की दीवार, सड़कें गायब
दो दिन पहले भारी बारिश के कारण एक इमारत की दीवार गिरने की घटना ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। वहीं, गोडादरा-मगोब को जोड़ने वाली सड़क पानी में डूबकर गायब हो चुकी है। नगरपालिका को राहत के लिए ट्रैक्टर तक उतारना पड़ा।
 
हाईवे और रेलवे अंडरपास भी जलमग्न
कामरेज और कड़ोदरा के आसपास के हाईवे जलभराव की चपेट में हैं, जहां फंसी गाड़ियों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। रेलवे अंडरपासों में भी पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि सूरत समेत दक्षिण गुजरात के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम में सुधार की संभावना नहीं है। लगातार बारिश से राहत फिलहाल दूर नजर आ रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

ॐ नमः शिवाय’ सुनते ही रोम-रोम जाग जाता है: काशी के सांसद PM मोदी का भावुक बयान

गंगईकोंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *