Thursday , January 16 2025
Breaking News

Shagun Apshagun: अपशगुन को शगुन में बदलने के लिए ये दो उपाय आप भी जान लें

Shagun Apshagun:digi desk/BHN/ भारतीय संस्कृति आज की संस्कृति नहीं है बल्कि यह सदियों से चली आ रही संस्कृति है। इस संस्कृति में कई प्रकार की मान्यताएं विद्यमान हैं, जो आज भी मानी जाती हैं। ऐसी ही एक मान्यता शुभ-अशुभ यानी अपशगुन को लेकर होती है। जी हां धर्म ग्रंथों में भी कई ऐसे संकेत बताए गए हैं, जिसके द्वारा आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें सफल होंगे या नहीं। इन्हीं संकेतों को शगुन-अपशगुन कहा जाता है। आज हम आपसे कुछ ऐसे ही अपशगुन के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिसके हो जाने के बाद आपके साथ बुरा हो जाता है।

दरअसल शगुन-अपशगुन एक ऐसी प्रकृति होती है, जो जाने अनजाने हमसे या हमारे आस-पास घटित हो जाती है जिसे देखकर हमें अंदाजा हो जाता है कि अब हमारा कार्य सफल नहीं हो पाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपसे या आपके सामने कुछ अपशगुन घटना घटित हुई है तो उसका तुरंत उपाय करके आप उसे शगुन में परिवर्तित कर सकते हैं। जी हां यहां पर हम आपको कुछ ऐसे अपशगुन होने पर किए जाने वाले उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आप अपशगुन को शगुन में बदल सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में-

  • अगर बतख जमीन पर बाईं तरफ बोलती है तो इसका मतलब अशुभ फल प्राप्त होने वाला है।
  • हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि नए घर में कभी भी पुराना झाडूू न ले जाएं ये अशुभ होता है।
  • बच्चों का दूध पीकर तुरंत घर से बाहर निकलना भी अशुभ माना जाता है।
  • यात्रा पर जाते समय बैठा हुआ कुत्ता आपको देखकर चौंक जाए तो यह भी अशुभ माना जाता है।
  • किसी कार्य से बाहर जा रहे हैं और खुजली करता हुआ कुत्ता बाहर दिख जाए तो यह भी अशुभ होता है।
  • काली बिल्ली का रास्ता काटना बेहद ही अपशगुन माना जाता है।
  • किसी भी महिला को उल्लू बाईं तरफ बोलता दिखायी दे तो यह भी अपशगुन माना जाता है।

ऐसे ही और भी कई प्रकार के अपशगुन हैं जिनके होने पर आपके बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं लेकिन अगर आप इन अपशकुनों के होने पर नीचे दिए गए इन दों उपायों में से कोई भी एक कर लें या दोनो ही कर लें तो आप पर इन अपशकुनों का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं इन दो उपायों के बारे में।

ये करें उपाय

ऊपर दिए गए अपशगुन होने पर तुरंत गायत्री मंत्र का जाप कर लें बाधा टल जाएगी।

कोई भी अपशगुन होने पर आप भगवान श्री गणेश का ध्यान कर लें अपशगुन, शगुन में बदल जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

फिर बजेगी शहनाई और शुरू होंगे मांगलिक कार्य, देखें शुभ मुहूर्त

 खरमास के कारण पिछले एक माह से विवाह सहित मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *