Wednesday , July 23 2025
Breaking News

भमौरी में मुस्लिम ने हिंदू बनकर लड़की को फंसाया, दो साल तक किया दुष्कर्म, कमल बनकर मिलता रहा फरदीन

इंदौर
भमौरी क्षेत्र की एक युवती मुस्लिम युवक-युवती के चुंगुल में फंस गई। युवक ने हिंदू बनकर दोस्ती की और दो साल तक उसका शारीरिक शौषण करता रहा। पीड़िता ने युवती से चर्चा की, तो उसने इस्लाम कबूल कर मुसलमान बनने का दबाव बनाया। गुरुवार रात हिंदू संगठन के पदाधिकारी सक्रिय हुए। मुस्लिम युवक युवती के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, आटी एक्ट और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया।
  
कमल बनकर मिलता रहा फरदीन
18 वर्षीय पीड़िता माता-पिता के साथ रहती है। वह नीट की तैयारी कर रही है। साल 2020-21 में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल मिला था। इसी दौरान उसकी नानी का निधन हो गया और गुना जाना पड़ा। पीड़िता की एक युवक से मुलाकात हुई। उसने अपना नाम कमल बताया। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा कर लिए। उनमें बातचीत होने लगी। 6 जनवरी 2023 को कमल ने पीड़िता के घर आकर जबरदस्ती संबंध बना लिए। इस दौरान उसने पीड़िता के फोटो और वीडियो भी बना लिए। अब उसने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया।

19 फरवरी 2023 को धमका कर दोस्त के रूम पर ले गया। उसके साथ जबरदस्ती की। 1 जून को पीड़िता मामा की बेटी की शादी में गुना गई, तो कमल फिर मिला। वह गुना कैंट स्थित एक होटल में ले गया। रूम के लिए आइडी कार्ड देने पर पता चला कमल बनकर मिल रहे शख्स का असली नाम फरदीन खान है। युवती डर गई और उसके साथ जाने से मना कर दिया। फरदीन ने बदनाम करने की धमकी दी। उसके साथ दुष्कर्म किया।
 
पुलिस ने जोया को भी बनाया आरोपी
गुरुवार रात पीड़िता के परिजन ने हिंदू संगठन के पदाधिकारी मानसिंह राजावत से संपर्क किया। पूरी घटना बताई और विजयनगर थाने पहुंचे।
पीड़िता ने बताया फरदीन की दोस्त जोया खान से भी मदद मांगी थी। जोया ने उससे चैटिंग की। उसने कहा कि तुम इस्लाम कबूल कर लो। तुम्हें हिंदू धर्म छोड़ना पड़ेगा। पुलिस ने जोया को भी आरोपी बनाया है।

About rishi pandit

Check Also

मैहर में खदान में नहाते समय दो मासूम बहनों की डूबने से मौत, हादसे से गांव में मातम छाया

मैहर  मैहर में नादन थाना क्षेत्र के ग्राम बठिया में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *