Wednesday , July 23 2025
Breaking News

पाकिस्तान को चीन द्वारा फाइटर जेट मिलना हैरान करने वाली बात नहीं है: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट

नई दिल्ली 
भारतीय वायुसेना (IAF) के दिग्गजों ने इस बात पर चिंता जताई है कि चीन पाकिस्तान को 40 शेनयांग जे-35 पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान (फाइटर जेट्स) देगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान सरकार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि वह 40 जे-35 पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, केजे-500 एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट और एचक्यू-19 बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदेगी।

पाकिस्तान को J-35 की बिक्री चीन द्वारा पांचवीं पीढ़ी के जेट का पहला निर्यात होगा। इस फाइटर जेट्स में मॉडर्न स्टील्थ क्षमताएं हैं। फाइटर जेट को शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने बनाया है और इसे 2024 के झुहाई एयरशो में सार्वजनिक रूप से पहली बार दिखाया गया था। भारतीय वायुसेना के पूर्व फाइटर पायलट और रक्षा विश्लेषक ग्रुप कैप्टन (रिटायर्ड) अजय अहलावत ने कहा है कि यह चिंताजनक खबर है।

उन्होंने बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान को चीन द्वारा फाइटर जेट मिलना हैरान करने वाली बात नहीं है। छह महीने से अधिक समय से पाकिस्तान के फाइटर जेट्स के पायलट चीन में हैं और ट्रेनिंग ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को जो जेट चीन से मिलने वाला है, वह एफसी-31 है और यह जे-35 का कमजोर वर्जन है। हालांकि, कोई भी देश दूसरे देश को फाइटर जेट का फुल वर्जन नहीं देता है।''
'यह चिंताजनक खबर है'

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को जे-35 मिलने से भारत में चिंताएं बढ़ने वाली हैं। ग्रुप कैप्टन अहलावत ने कहा, "यह चिंताजनक खबर है। आजादी के बाद से ही भारत ने खरीद क्षेत्र में कम से कम पाकिस्तान से बढ़त बनाए रखने के लिए काफी मुश्किल लड़ाई लड़ी है और पाकिस्तानी रंग में जे-35 का कोई भी संस्करण हमारे लिए चिंताएं पैदा करने वाला ही है। यह चिंताजनक है।"

 

About rishi pandit

Check Also

धनखड़ के इस्तीफे के बाद बढ़ी हलचल, उपसभापति हरिवंश पहुंचे राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने

नई दिल्ली  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। बीते दिन ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *