Thursday , August 14 2025
Breaking News

गर्मी से राहत के लिए नदी-नहर में स्नान बना जानलेवा, उत्तर प्रदेश में 2 बच्चों समेत चार लोग डूबे

लखीमपुर-खीरी/सीतापुर
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोग व्याकुल हो रहे हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी में उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने गए 4 बच्चे डूब गए. स्थानीय गोताखोरों ने दो शव बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी दो की तलाशी जारी है.

स्कूल से डेबर घाट नहाने पहुंचे थे चार दोस्तः जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार करीब 3 बजे ईसानगर थाना अंतर्गत हसनपुर कटौली गांव के चार दोस्त अविनाश (14) पुत्र विनोद शुक्ला, देवांश (15) पुत्र दीपक दीक्षित, उत्कर्ष (14) पुत्र मनोज मिश्रा और राहुल (14) पुत्र गौतम शुक्ला स्कूल की छुट्टी के बाद उमस भरी गर्मी से राहत पाने थाना खमरिया क्षेत्र में शारदा नदी के डेबर घाट पर नहाने पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गहराई का अंदाजा लगाए बिना सभी दोस्त पानी में आगे बढ़ते गए और देखते-ही-देखते तेज़ बहाव में डूबने लगे. शोर सुनकर घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस व आपदा-प्रबंधन दल को सूचना दी. सूचना मिलते ही ईसानगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.

दो बच्चों के शव ग्रामीणों ने निकालाः पंचायत प्रतिनिधि मोहन तिवारी ने बताया, ग्रामीण गोताखोरों ने दो बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं. बाक़ी दो की तलाश के लिए शाम से मोटरबोट और रस्सियों का सहारा लिया जा रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए धारा 174 के तहत पंचनामा भरा. एसडीएम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है. अंधेरा बढ़ने के बावजूद सर्च-लाइट की मदद से अभियान रुकेगा नहीं. परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.

डेबर घाट पर सुरक्षा उपाय नहींः वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि डेबर घाट पर सुरक्षा-उपाय न के बराबर हैं, न लाइफ़ जैकेट उपलब्ध हैं, न ही चेतावनी-सूचना बोर्ड. ग्राम प्रधान ने बताया कि पिछले महीने हुई पंचायत बैठक में नदी-किनारे रेलिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ था, मगर अमल नहीं हो सका है. ईसानगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो बच्चों के शवों को बरामद कर लिए हैं और अन्य की तलाश की जा रही है. एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दो किशोरों की तलाश लखीमपुर समेत सीतापुर जनपद में भी की जा रही है. क्योंकि यह नदी सीतापुर तक जाती है और पानी का तेज बहाव है. लापता बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है.

About rishi pandit

Check Also

मेरठ में CBI का बड़ा कारनामा: CGHC पर छापा, 5 लाख की रिश्वत लेते अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

मेरठ  मेरठ में सीबीआई की टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *