Friday , August 15 2025
Breaking News

अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत

जयपुर

जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना इलाके में अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे (NH-48) स्थित मानपुरा पुलिया के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के आगरा से एक परिवार कैंटर में सवार होकर खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहा था। इसी दौरान चंदवाजी इलाके के मानपुरा पुलिया के पास इंटरसेप्टर में तैनात पुलिसकर्मियों ने कैंटर को रुकवाया और कागजात की जांच करने लगे। इस दौरान कैंटर सवार एक महिला व पुरुष नीचे उतरकर पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने पीछे से आकर कैंटर को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर की चपेट में आने से कैंटर के पीछे खड़ी यूपी निवासी प्रेममती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी समेत अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मृतका के परिजन गुस्से में आ गए और शव को उठाने से इंकार कर दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने कैंटर को बेवजह रोककर चालान के नाम पर अवैध वसूली की कोशिश की। स्थानीय ग्रामीणों और अन्य वाहन चालकों ने भी पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए और हाईवे पर जाम लगा दिया।

जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। एएसपी यातायात नारायणलाल तिवाड़ी, डीएसपी प्रदीप यादव सहित भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
करीब चार घंटे तक चले हंगामे के बाद एएसपी नारायणलाल तिवाड़ी ने इंटरसेप्टर में तैनात चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजनों ने शव को उठाने की अनुमति दी। पुलिस ने शव को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। एएसपी नारायणलाल तिवाड़ी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

दुर्गापुरा-मानसरोवर को जोड़ने वाली पुलिया तैयार, 25 अगस्त से शुरू होगा यातायात

जयपुर राजधानी जयपुर में दुर्गापुरा से मानसरोवर व बी टू बॉयपास जाने वाले यात्रियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *