Saturday , July 5 2025
Breaking News

तेजस्वी की टेंशन मुकेश सहनी ने फिर बढ़ा दी , बोले-60 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

पटना
. बिहार के सियासी गलियार से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सियासी खींचतान तेज हो गई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मुकेश सहनी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार में 60 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाएगी. वहीं इस बीच मुकेश सहनी ने निषाद आरक्षण की मांग करते हुए एक और बड़ा बयान दिया है. मुकेश सहनी ने कहा कि अगर मोदी जी अगर निषाद समाज को आरक्षण देंगे तो उनके लिए प्राण भी दे देंगे.

‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से मशहूर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी निषाद और अति पिछड़ा वर्ग की आवाज है, जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उतनी भागीदारी होनी चाहिए. हम 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और 50% सीटें पिछड़ा, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति के लिए होंगी. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी कम से कम 40 सीटें जीतेगी और सरकार गठन में अहम भूमिका निभाएगी. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी वीआईपी ने वैसे तो 243 सीटों पर तैयारी कर रखी है, लेकिन हम 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.
मुकेश सहनी कर चुके हैं इधर-उधर

मुकेश सहनी का यह बयान महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 2020 में सहनी ने तेजस्वी पर “धोखा” देने का आरोप लगाकर महागठबंधन छोड़ दिया था. तब उन्होंने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में NDA के साथ गठबंधन कर लिया. 2024 के लोकसभा चुनाव में सहनी फिर महागठबंधन में लौटे, जहां RJD ने उन्हें गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर की तीन सीटें दी थीं. अब सहनी की 60 सीटों की मांग ने गठबंधन में तनाव पैदा कर दिया है.

 

About rishi pandit

Check Also

तकनीक से बदली किस्मत, आम के बागवानों ने किया शानदार काम: CM योगी

लखनऊ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना, सेक्टर 9, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *