Saturday , July 12 2025
Breaking News

श्रेयस अय्यर ने कहा- उन्हें कप्तानी करना अच्छा लगता है क्योंकि इससे काफी जिम्मेदारी आती है

मुंबई 
पिछले दो आईपीएल सीजन में अपनी कप्तानी से प्रभावित करने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कहना है कि उन्हें कप्तानी करना अच्छा लगता है क्योंकि इससे काफी जिम्मेदारी आती है। श्रेयस का मानना है कि टीम की कमान संभालने से वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर पाते हैं। श्रेयस ने पिछले साल अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को खिताब दिलाया था, जबकि इस सीजन उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल की उपविजेता रही थी। 

करीब आकर ट्रॉफी से चूके थे श्रेयस 
श्रेयस को केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें नीलामी में खरीदा था। श्रेयस पंजाब के कप्तान नियुक्त किए गए थे और उनकी कप्तानी में टीम ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स की टीम ग्रुप चरण में शीर्ष पर रही थी, लेकिन फाइनल में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ छह रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 
 श्रेयस बोले- 22 वर्ष की उम्र से कर रहा हूं कप्तानी 
अय्यर ने सोबो मुंबई फाल्कंस को टी20 मुंबई लीग सेमीफाइनल में पहुंचाने के बाद कहा, कप्तानी से काफी परिपक्वता और जिम्मेदारी आती है। आपसे हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है और आप टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहते हैं। किसी भी तरह की विषम परिस्थिति या प्रतिकूलता में टीम कप्तान के ही पास आती है। मैं 22 वर्ष की उम्र से कप्तानी कर रहा हूं। मुझे इसमें मजा आता है।
अय्यर ने कहा कि दबाव वाले हालात को वह चुनौती की तरह लेते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, मैं अपने जोन में जाने की कोशिश करता हूं। मैं प्रयास करता हूं कि पूरा फोकस रहे, वर्तमान में रहूं और हालात को देखकर प्रदर्शन करूं। मैं खुद से कहता रहता हूं कि मैं चाहता हूं कि दर्शकों की जुबां पर मेरा नाम हो और इससे मुझे प्रेरणा मिलती है।

मुंबई टी20 लीग में खेलकर खुश हैं श्रेयस 
अय्यर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में जाने पहचाने चेहरों के साथ खेलकर अच्छा लग रहा है जो उनके बचपन के दिनों के क्रिकेट के सफर में उनके साथ थे। उन्होंने कहा, ड्रेसिंग रूम में कई जाने पहचाने चेहरे हैं। मैने क्लब क्रिकेट में, स्कूल और कॉलेज में उनके साथ खेला है। फिर यहां उनके साथ खेलकर अच्छा लग रहा है।

 

About rishi pandit

Check Also

सीरीज के अंतिम मैच में मंधाना और श्री चरणी पर होंगी नजरें

बर्मिंघम पांच मैचों की टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम शनिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *