Friday , July 11 2025
Breaking News

आरसीबी की जीत का जश्न मातम में हुआ तब्दील, भगदड़ में सात लोगों की मौत

बैंगलोर
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत का जश्न बुधवार को एक भयावह हादसे में बदल गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई। इस दुखद घटना में सात लोगों की मौत व दर्जनों लोगों के घायल होने जानकारी मिल रही है। आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ में भगदड़ मच गई, जिससे हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
उममुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भगदड़ में मरे लोगों पर कहा कि मुझे अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि मरने वालों की संख्या कितनी है। मैं वहां जा रहा हूं। स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस आए थे। वह अपनी टीम के जीतने का जश्न मनाना चाह रहे थे। हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। यहां 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात थे।

बीजेपी ने उठाए गंभीर सवाल
बेंगलुरु में RCB की IPL जीत का जश्न बुधवार को भयावह हादसे में तब्दील हो गया। कर्नाटक सरकार ने विक्ट्री परेड कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। 7 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य गंभीर घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हजारों की संख्या में उत्साही लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह विफल रहा। अफरा-तफरी के बीच कई लोग कुचल गए।
 
राहुल गांधी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फटकारा, कहा- अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब सेना का अपमान करना नहींराहुल गांधी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फटकारा, कहा- अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब सेना का अपमान करना नहीं
इस हृदयविदारक हादसे ने राज्य सरकार की लापरवाही और अव्यवस्था को उजागर कर दिया है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की घोर कमी इस त्रासदी का मुख्य कारण मानी जा रही है। सरकार को इस लापरवाही की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह हादसा किसी संयोग से नहीं, बल्कि प्रशासनिक चूक से हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को मैच के दूसरे दिन तीन झटके दिए, स्टोक्स, रूट-वोक्स को भेजा पवेलियन

लॉर्ड्स इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *