Monday , July 7 2025
Breaking News

‘तारक मेहता’ से खत्म होगा ‘बबीता जी’ का सफर, सलमान के शो में होगी एंट्री?

मुंबई

जब से कन्फर्म हुआ है कि 'बिग बॉस' का नया सीजन यानी 19वां सीजन होस्ट सलमान खान के साथ लौट रहा है, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। 'बिग बॉस 19' की चर्चा तेज हो गई है, और यह जल्द ही शुरू होगा। इसी बीच उन सिलेब्रिटीज के नामों की चर्चा होने लगी है, जो इस बार बिग बॉस के घर में नजर आएंगे। खबर है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता भी नजर आएंगी।प्रोड्कशन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुनमुन दत्ता को 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने अप्रोच किया है। हालांकि, अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है और बातचीत चल रही है।

मुनमुन दत्ता को पहले भी मिले ऑफर, क्या इस बार करेंगी 'बिग बॉस'?

मुनमुन दत्ता को पहले भी कई बार रियलिटी शो 'बिग बॉस' के लिए अप्रोच किया जा चुका है, पर बात नहीं बन पाई। लेकिन इस बार मुनमुन दत्ता शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं, यह जल्द ही पता चल जाएगा। हालांकि, फैंस इस खबर से ही काफी एक्साइटेड हैं कि 'बिग बॉस 19' के लिए मुनमुन दत्ता से बात चल रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही है।

विवादों में भी रही हैं मुनमुन दत्ता

मुनमुन दत्ता जहां 'बबीता जी' बनकर खूब नाम कमा चुकी हैं, वहीं काफी विवाद भी रहे हैं। पर्सनल लाइफ में उनका नाम को-स्टार राज अनादकट के साथ जुड़ा और उनकी गुपचुप सगाई की खबरें भी आईं।

'बिग बॉस 19' में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट्स?

'बिग बॉस 19' में अभी तक जिन सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा हो रही है, वो हैं- डेजी शाह, 'बालिका वधू' फेम जग्या यानी शशांक व्यास, शरद मल्होत्रा, राम और गौतमी कपूर, खुशी दुबे और मून बनर्जी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान जून के आखिर में 'बिग बॉस 19' के प्रोमो की शूटिंग करेंगे। यह शो जुलाई में ऑन-एयर हो सकता है।

About rishi pandit

Check Also

सैफ अली खान की मुश्किलें बढ़ीं, 15 हजार करोड़ की पैतृक संपत्ति केस में दोबारा सुनवाई के आदेश

जबलपुर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनके परिवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *