Thursday , July 24 2025
Breaking News

यमुनानगर में एक निजी अस्पताल की डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ी पट्टी

यमुनानगर
यमुनानगर में एक निजी अस्पताल की डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, महिला डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान महिला पेशेंट के गर्भ में सर्जिकल स्पंज यानी पट्‌टी छोड़ दी। महिला ने डीसी को शिकायत दी और कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार 12 मार्च को बीबीपुर निवासी ओसामा अपनी गर्भवती पत्नी मेहर खातून को डिलीवरी के लिए छछरौली रोड स्थित निजी अस्पताल में लेकर गया था। पत्नी ने सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया था।

महिला ने डीसी को दी शिकायत में कहा कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद पेट में दर्द हुआ, तो वे अलग-अलग अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच कराने के लिए गए। लेकिन केंद्रों के संचालकों ने आरोपी महिला डॉक्टर से मिलीभगत कर रिपोर्ट नॉर्मल बनाकर दे दी। उन्होंने कहा कि इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित इलाज के लिए पंचकुला के निजी अस्पताल गई, वहां पर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला के पेट से पट्‌टी निकली।

आरोप है कि ऑपरेशन के दाैरान महिला डॉक्टर ने लापरवाही करते हुए महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी थी। पीड़ित ने मामले में शहर के तीन अल्ट्रासाउंड संचालकों पर भी डॉक्टर के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। पीड़ित पक्ष ने डीसी को ज्ञापन देते हुए आरोपी महिला डॉक्टर, उसके पति उप सिविल सर्जन औरहह तीनों अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि आरोपी महिला डॉक्टर ने इस मामले में कुछ कहने से मना कर दिया है।

About rishi pandit

Check Also

फर्जी दूतावास चलाने वाला हर्षवर्धन जैन निकला चंद्रास्वामी का शागिर्द, 2011 में भी हो चुका है गिरफ्तार

गाजियाबाद  दिल्ली से महज 35 किमी दूर अपने किराए के मकान सें West Artica, Saborga, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *