LPG Price Update: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में तेल कंपनियां हर माह गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की घोषणा करती है। ऐसे में एक जून से आपकी रसोई गैस की कीमतों में फिर बदलाव होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां फिलहाल 14.2 किग्रा का गैस सिलेंडर 809 रुपए में मिल रहा है, ऐसे यह भी आशंका जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर के दाम में 1 जून के 50 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। चूंकि तेल कंपनियां हर माह की एक तारीख में गैस सिलेंडर की ताजा कीमतों के बारे में जानकारी देती है, लेकिन बीते माह 1 मई को गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए इस बार पूरी संभावना जताई जा रही है कि LPG गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जाएगी।
अप्रैल माह में 10 रुपए कम हुई थी कीमत
तेल कंपनियां ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भले ही काफी बढ़ोतरी कर दी है, लेकिन बीते दो माह से रसोई गैस की कीमतों में कोई उछाल नहीं आया है। अप्रैल माह में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती की गई थी, वहीं मई माह में कीमतें न घटाई गई थी और न ही बढ़ाई गई थी, इसलिए अब पूरी संभावना है कि 1 जून को तेल कंपनियां LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती है।
फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपए है। दिल्ली में इस साल जनवरी 2021 में LPG सिलेंडर का दाम 692 रुपए था, लेकिन फरवरी माह में इसे बढ़ाकर 719 रुपए प्रति गैस सिलेंडर कर दिया गया था। 15 फरवरी को जब तेल कंपनियों ने दाम बढ़ाए थे तो LPG गैस सिलेंडर की कीमत 769 रुपप हो गई थी। इसके बाद 25 फरवरी को एक बार फिर LPG सिलेंडर के दाम बढ़ातर 794 रुपए कर दिए गए। इसके बाद मार्च में LPG सिलेंडर के दाम को 819 रुपए कर दिया गया।
देश के अलग-अलग शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत
महीना- दिल्ली- कोलकाता- मुंबई- चेन्नई
1 मई –819 –845.5- -819 –835
1 अप्रैल–819 -845.5 -819– 835
1 मार्च –819- 845.5- 819 -835
25 फरवरी- 794 -820.5 -794 -810
15 फरवरी -769 7-95.5 -769- 785
4 फरवरी -719 -745.5 -719- 735
1जनवरी -694 -720.5 -694- 710