Friday , July 25 2025
Breaking News

वॉट्सऐप अकाउंट को कर पाएंगे डिसेबल, जल्‍द लॉगआउट विकल्‍प

नई दिल्ली

वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स को एक नए और अबतक के सबसे बेहतरीन फीचर की सौगात दे सकता है। रिपोर्टों के अनुसार, वॉट्सऐप पर जल्‍द लॉगआउट (Whatsapp logout) का विकल्‍प मिल सकता है। इसका फायदा यह होगा कि अगर आपका मन वॉट्सऐप चलाने का ना करे तो आप लॉगआउट कर पाएंगे। ऐसा करने पर वॉट्सऐप आपके डेटा को सुरक्ष‍ित रखेगा और आप किसी ग्रुप से भी लेफ्ट नहीं होंगे। फ‍िलहाल वॉट्सऐप पर लॉग‍आउट का ऑप्‍शन नहीं है। यूजर को अकाउंट डिलीट करने का विकल्‍प दिया जाता है, जिससे चुनने पर यूजर का सारा डेटा डिलीट हो जाता है। हालांकि वॉट्सऐप वेब पर लॉगआउट का विकल्‍प मिलता है, लेकिन वह वेब वर्जन या यानी कंप्‍यूटर से लॉगआउट करता है।

एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप लॉगआउट की सुविधा लोगों को उनकी प्राइमरी डिवाइस पर ऐप बंद करने की सुविधा देगा। इसका फायदा यह होगा कि अकाउंट चलता रहेगा, लेकिन आप उससे बाहर होंगे। मौजूदा वक्‍त में चाहे कुछ हो, इंटरनेट ऑन करने पर यूजर वॉट्सऐप से कनेक्‍ट रहता ही है। वॉट्सऐप किसी फोन में तभी काम करना बंद करता है या तो अकाउंट डिलीट कर दिया जाए या फ‍िर फोन से वॉट्सऐप ही अनइंस्‍टॉल कर दिया जाए। दोनों हालात लोगों के लिए मुमकिन नहीं होते।

कई बार खासतौर पर छुट्टी का दिन लोग परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। लेकिन फोन अनलॉक करते ही ढेर सारे वॉट्सऐप मैसेज आ जाते हैं। ना चाहते हुए भी ऐप देखना ही पड़ता है। नया फीचर आने से लोग जब चाहें ऐप चलाना बंद कर सकते हैं। यह ठीक वैसा ही हो सकता है, जैसे लोग अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगआउट करते हैं या फ‍िर जीमेल से।

अकाउंट स्विच करने वालों को भी फायदा
यह फीचर का फायदा उन लोगों को भी होगा जो बिना तिकड़म भ‍िड़ाए एक फोन में दो वॉट्सऐप चलाना चाहते हैं। एक अकाउंट से लॉगआउट करने के बाद बिना रुकावट दूसरे अकाउंट से वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा। गौरतलब है कि कंपनी लगातार वॉट्सऐप में नए अपडेट ला रही है। हाल ही में आईपैड यूजर्स के लिए डेडिकेटेड ऐप लाया गया है, ताकि वो वॉट्सऐप इस्‍तेमाल कर पाएं। कहा जाता है कि लॉगआउट के दौरान यूजर्स को दो ऑप्‍शन मिलेंगे। पहला- वह अपना डेटा सुरक्ष‍ित रखना चाहते हैं और दूसरा कि सारा डेटा हटाना चाहते हैं। दोनों ऑप्‍शन मिलने से किसी यूजर के लिए अकाउंट डिलीट करने की जरूरत भी खत्‍म हो जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

iPhone 17 Air के फीचर्स आए सामने, बैटरी में मिलेगा जुगाड़ वाला इनोवेशन

Apple जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी iPhone 17 सीरीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *