Friday , July 25 2025
Breaking News

‘ऑपरेशन सिंदूर’ न्याय का अटूट संकल्प है, यह भारत की भावना और दृढ़ निश्चय को दिखाता है: सीएम योगी

कानपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' न्याय का अटूट संकल्प है, यह भारत की भावना और दृढ़ निश्चय को दिखाता है।
कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की उपलब्धियों और कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' न्याय का अटूट संकल्प है। आपने सुरक्षा से लेकर समृद्धि का मार्ग प्रस्तुत किया है। कानपुर को मेट्रो की सौगात के लिए हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। कानपुर के पनकी, घाटमपुर और पांच थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कानपुर की ऐतिहासिक धरती पर प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत अभिनंदन है। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश की धरती पर अभिनंदन है। सीएम ने कहा कि देश के दुश्मनों को पहले एयर स्ट्राइक और अब 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से सबक सिखाया गया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने जो ताकत दिखाई, यह प्रधानमंत्री के दस वर्षों के विजन का परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' न्याय का अटूट संकल्प है, यह भारत की भावना और दृढ़ निश्चय को दिखाता है। आज कानपुर के लिए प्रधानमंत्री द्वारा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है, आज अकेले सिर्फ कानपुर को ही 47,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं मिलने जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि जो कार्य 2021 में शुरू हुआ था, उसके सेकेंड फेज का काम होने जा रहा है। आज कानपुर की धरती से पनकी, घाटमपुर, खुर्जा, ओबरा, जवाहरपुर (एटा) में पांच थर्मल पॉवर प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है, यह सभी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश को दिखाता है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज एक लाख 21 हजार से ज्यादा मजरों के विद्युतीकरण, एक करोड़ 78 गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन में सफलता प्राप्त हुई। इसके साथ ही पीएम सूर्य घर योजना में प्रदेश में 1 लाख 31 हजार घरों में रूफ टॉप सोलर एनर्जी से जोड़ा गया। 11 लाख से अधिक परिवारों के पीएम सूर्य घर योजना के आवेदन आ चुके हैं।

About rishi pandit

Check Also

पटना में NSUI का हंगामा: रोजगार और शिक्षा की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव, पुलिस से झड़प

पटना बिहार में शिक्षा, रोजगार और विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *