Friday , July 25 2025
Breaking News

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

पटना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार के दो दिवसीय दौरे में उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिहार के भागलपुर जिले से 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान में बताया गया कि आरोपी को गुरुवार शाम को सुलतानगंज पुलिस थाना क्षेत्र में महेशी गांव से गिरफ्तार किया गया।

‘व्हाट्सऐप' के जरिए किया गया था कॉल
प्रधानमंत्री बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचे थे। पुलिस के बयान में कहा गया है, ‘‘भागलपुर से सुरक्षा एजेंसियों को ‘व्हाट्सऐप' के जरिए एक कॉल किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री को उनकी बिहार यात्रा के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी। गुरुवार को आए धमकी भरे इस कॉल के बारे में भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को सूचित किया गया और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई।'' प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह कॉल 71 वर्षीय मंटू चौधरी के मोबाइल फोन नंबर से की गई थी।

भागलपुर पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘विस्तृत तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ करने के बाद टीम ने पाया कि आरोपी समीर रंजन ने ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क' (वीपीएन) का उपयोग करके चौधरी के मोबाइल नंबर से ‘व्हाट्सऐप कॉल' किया था।'' इसमें कहा गया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने चौधरी को परेशानी में डालने के लिए कॉल किया था क्योंकि उनके बीच संपत्ति को लेकर विवाद है। बयान में कहा गया, ‘‘आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया है।' इसमें बताया गया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

 

About rishi pandit

Check Also

सामने से टकराए दो ट्रक: चालक और खलासी की दर्दनाक मौत, दो घंटे तक लगा रहा जाम

भदोही भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *