Friday , July 4 2025
Breaking News

कल से लौट रहा है IPL का रोमांच, 18 द‍िन, 17 मैच, 2 डबल हेडर…देखें फुल शेड्यूल

मुंबई

आईपीएल 2025 को फिर से वापसी को तैयार है. भारत-पाक‍िस्तान के बीच तनाव के बाद इसको एक सप्ताह के ल‍िए टाल द‍िया गया था. अब नए शेड्यूल के मुताब‍िक  शन‍िवार (17 मई) से इसकी शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में होगी.

आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा. सभी मैच 6 वेन्यू, पर 18 दिन के बीच होंगे, इस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे. संशोधित शेड्यूल  दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से IPL को सस्पेंड किया गया था.

बीसीसीआई ने यह फैसला सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा के बाद लिया था. सभी प्रमुख हितधारकों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले अब पूरे किए जाएंगे. ध्यान रहे भारत-पाक‍िस्तान के बीच हुए टकराव के बाद 8 जून को पंजाब और द‍िल्ली के बीच हो रहा आईपीएल मुकाबला रोक द‍िया गया था.

आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर लौट रहा है। टूर्नामेंट के बचे हुए 17 मैच शनिवार यानी 17 मई से शुरू होंगे। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते बीसीसीआई ने 9 मई को अचानक इसे स्थगित कर दिया था। अब जब टूर्नामेंट फिर से शुरू हो रहा है तो सभी टीमों में हलचल मची हुई है। टीमें अलग-अलग वजहों से बदलाव कर रही हैं। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव एक बार फिर चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है, जो पूरे चार साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं।

लगातार दूसरी बार चोट के शिकार बने मयंक

आईपीएल के दोबारा शुरू होने से ठीक दो दिन पहले 15 मई को लीग ने प्रेस रिलीज जारी कर मयंक यादव के टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा। यह खबर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि पिछले सीजन में मयंक सिर्फ 4 मैच खेलकर ही चोटिल हो गए थे।

मौजूदा सीजन में भी वे शुरुआती 9 मैच नहीं खेल पाए और वापसी के बाद सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए। लगातार दूसरी बार चोटिल होने के बाद मयंक और फ्रेंचाइजी दोनों के लिए यह बेहद निराशाजनक स्थिति है।

इन दो दिन होगा डबल हेडर मैच

संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल 2025 के बचे हुए 17 मुकाबले 6 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे. इस दौरान दर्शकों को दो ‘डबल हेडर’ यानी एक ही दिन दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. ये डबल हेडर रविवार को आयोजित किए जाएंगे. यानी 18 और 25 मई को ये दो मैच दर्शक देख सकते हैं.

प्लेऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम जारी

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ राउंड का भी पूरा शेड्यूल हमेशा टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक हिस्सा होता है, जिसमें टॉप 4 टीमें खिताब की दौड़ में उतरती हैं. प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल इस तरह है.

क्वालिफायर 1 – 29 मई 2025

एलीमिनेटर – 30 मई 2025

क्वालिफायर 2 – 1 जून 2025

फाइनल – 3 जून 2025

इन चारों मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा बीसीसीआई द्वारा बाद में की जाएगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबले प्रमुख महानगरों या तटवर्ती सुरक्षित स्थानों पर आयोजित किए जा सकते हैं.

प्लेऑफ मैचों के स्थल का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा, वही फाइनल मुकाबला जहां पहले कोलकाता में होना था, उसकी वेन्यू भी बदल गई है. यह बाद में तय होगी.

About rishi pandit

Check Also

विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा

लंदन नोवाक जोकोविच ने विंबलडन में ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 6-3, 6-2, 6-0 से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *