Wednesday , May 28 2025
Breaking News

राजधानी रांची में बनेगी 2 स्मार्ट सड़कें, जाम की समस्या से मिलेगी लोगों को राहत

रांची

 झारखंड की राजधानी रांची में 2 स्मार्ट सड़कें बनेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन दोनों सड़कों के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्मार्ट सड़कें बनने के बाद जनता को जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलने वाला है।

जानकारी के मुताबिक पहली सड़क विवेकानंद स्कूल (पुरानी विधानसभा) से नयासराय रिंग रोड तक बनेगी। यह सड़क जगन्नाथपुर मंदिर के रास्ते से होकर गुजरेगी। करीब 8.2 किलोमीटर लंबी यह सड़क 6 लेन की एलिवेटेड स्मार्ट रोड होगी। इसमें करीब 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, दूसरी सड़क कटहल मोड़ चौक से जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए वाया आलम चौक, साईं मंदिर से विधानसभा पेरिफेरी लिंक तक बनेगी। यह 4 लेन सड़क होगी, जिस पर 338 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इन दोनों परियोजनाओं को अब राज्य योजना प्राधिकृत समिति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसे कैबिनेट में अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

डिप्टी CM ने दिए निर्देश- यूपी में 676 कार्मिकों का समायोजन, एक महीने में मिलेगी नई तैनाती

लखनऊ कोविड महामारी के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में अस्थाई, अल्पकालीन, संविदा और आउटसोर्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *