Friday , May 16 2025
Breaking News

फर्जी यूट्यूब चैनल पर 2 दिन पहले आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट का ट्रेलर जारी, भड़के बीजेपी प्रवक्ता

मुंबई
टी-सीरीज के नाम पर एक फर्जी यूट्यूब चैनल पर 2 दिन पहले आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें वह गुरु नानक देव जी के किरदार में नजर आ रहे हैं। जैसे ही इस ट्रेलर पर बीजेपी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह की नजर पड़ी तो वह बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह ट्रेलर देखकर न सिर्फ आमिर खान के फैंस, बल्कि पूरा बॉलीवुड और सोशल मीडिया समुदाय भी हैरान है, क्योंकि इससे पहले किसी को नहीं पता था कि आमिर खान ऐसी कोई फिल्म कर रहे हैं और न ही ट्रेलर के बारे में कोई जानकारी थी।

बीजेपी प्रवक्ता की कड़ी प्रतिक्रिया
इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘फर्जी पोस्टर और टीजर की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आमिर खान गुरु नानक देव जी का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं! ये सिखों की धार्मिक भावनाओं पर जानबूझकर किया गया घृणित हमला है और सिख समुदाय को भड़काने का स्पष्ट प्रयास है। फर्जी चैनल नफरत फैलाने के लिए टी-सीरीज का गलत इस्तेमाल कर रहा है।’ उसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘सख्त, तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए!’"

प्रीतपाल सिंह ने इस मामले में पंजाब पुलिस और साइबर सेल इंडिया से भी कार्रवाई की अपील की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "यह एक वेक-अप कॉल है।" इसके साथ ही उन्होंने Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee और इसके अध्यक्ष को भी टैग करते हुए मामले को गंभीरता से लेने की बात की। उन्होंने पंजाब पुलिस और साइबर सेल से आग्रह किया कि इस फर्जी चैनल के दोषियों के IP और MAC एड्रेस का तुरंत पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त आपराधिक कार्रवाई की जाए।

फर्जी चैनल पर कम सब्सक्राइबर्स, लेकिन बड़े व्यूज
यह फर्जी चैनल टी-सीरीज के नाम पर चलाया जा रहा था, लेकिन इस चैनल के पास महज 66 सब्सक्राइबर्स थे, जबकि वीडियो पर 1.6K व्यूज आ चुके थे। यह दिखाता है कि वीडियो को भ्रामक तरीके से वायरल किया गया था, जिससे लोगों को गुमराह किया गया। यह ट्रेलर पूरी तरह से फर्जी था और आमिर खान की किसी भी फिल्म से संबंधित नहीं था। गुरु नानक देव जी पर आधारित आमिर खान की किसी आगामी फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। 

About rishi pandit

Check Also

सैयामी खेर ने शूटिंग से लिया ब्रेक, नासिक पहुंची आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन की तैयारी के लिए

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री और एथलीट सैयामी खेर ने मुंबई की भागदौड़ और अपनी शूटिंग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *